जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की और से प्रदेश में बारिश का अर्लट जारी किया गया है। कल से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। अजमेर में देर रात जमकर मेघ बरसे, बारिश के कारण आमजन को गर्मी से राहत भी मिली। प्रदेशवासी लम्बे सयम से बारिश का इंतजार कर रहे थे। आखिर प्रदेश वासियों का इंतजार खत्म हो रहा है। मानसून ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में बारिश का दौर शुरू, इन जिलों में बदरा रहेंगे मेहरबान
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की और से बारिश को देखते हुए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगस्त माह के बाद से ही मानसून का च्रक थम गया था। जिसके बाद अब एक बार फिर मानसून मेहरबान हो रहा है। मौसम केंद्र जयपुर की और से कोटा, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़ तथा पाली के साथ ही अन्य इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की तथा मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण हल्की तथा ढ़ली बंधी वस्तुओं को नुकसान भी हो सकता है।
चेतावनी जारी
मौसम विभाग की और से भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा बारिश के समय पेड़ों के नीचे नहीं बैठे, साथ ही मौसम खराब होने पर अपने घरों से बाहर ना निकले। राजस्थान के कई इलाकों में मौसम विभाग की और से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़े: Today Weather: राजस्थान में फिर से मानसून की दस्तक, इस तारीख से बरसेंगे बादल
2-3 दिन तक बारिश की संभावना
प्रदेश के कई इलाकों मे मौसम सुहावना बना हुआ है। राजस्थान के पूर्वी इलाकों में बरसात देखने को मिल रही है। पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। धोलपुर तथा बांसवाड़ा में हाल ही में मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी। पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बनने के कारण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 2-3 दिन तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।