जयपुर। मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली से पांच फ्लाइट को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया। पांच फ्लाइट में से 3 इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल हैं वही दो फ्लाइट डोमेस्टिक फ्लाइट हैं। फ्लाइट के जयपुर डायवर्ट करने के कारण पैसेंजर को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह रही की दो पायलट ने अपनी ड्यूटी आवर्स खत्म होने के बाद फ्लाइट ही छोड़ दी।
दिल्ली में मौसम ज्यादा खराब होने के कारण फ्लइट को जयपुर डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया था। मौसम खराब होने के बाद एयर इंडिया की दो फ्लाइट और स्पाइसजेट की दो और गल्फ स्ट्रीम की एक फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई। एयर इंडिया की फ्लाइट की बात करे तो एआई-112 लंदन से सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी। मौसम खराब था जिसके कारण फ्लाइट को जयपुर ही डायवर्ट कर दिया। जैसे ही फ्लाइट जयपुर पहुंची पायलट ने ड्यूटी खत्म होने की बात कह कर प्लेन जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ दिया।
पायलट के प्लेन छोडने के बाद पैसेंजर्स को 5 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर इंतजार करने पड़ा। परेशान पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर ही हंगाम शुरू कर दिया। एक फ्लाइट दुबई से दिल्ली जा रही थी। जिसमें भी पायलट ने ड्यूटी खत्म होने की बात कही और फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ दी। फ्लाइट्स के डायवर्जन के कारण पैसेंजर्स को काफी परेशान होना पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी की और से पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं।
जयपुर एयरपोर्ट पर मई में पार्किंग वे का विस्तार किया गया था। जिसके कारण अब विमान पार्क करने में आसानी होती हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर 19 विमान पार्क किए जाते थे अब एयरपोर्ट पर 33 प्लेन पार्क किए जा सकते हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर अब पैरेलल टैक्सी वे भी तैयार हो चुका हैं। यही कारण हैं की दिल्ली की ज्यादातर फ्लाइट जयपुर के लिए डायवर्ट कर दी जाती हैं।