राजस्थान में भजनलाल सरकार ने मंत्रियों को विभाग बांट दिए और इसके बाद कौन मंत्री सबसे ज्यादा ताकतवर बना है उसको लेकर चर्चा हो रही है। मुख्यमत्री भजन लाल शर्मा ने अपने पास सबसे बड़े 8 विभाग रखे हैं। जिसमें गृह विभाग, कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जैसे विभाग है। लेकिन सीएम के बाद सबसे ज्यादा बड़े मंत्रालय दीया कुमारी को मिला है। सबसे पावरफुल वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को मिली है।
राजस्थान में वित्त विभाग हमेशा से ही सीएम अपने पास रखते आए हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। भजनलाल सरकार ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे में पावर बैलेंस का विशेष ध्यान रखा है। लेकिन दोनों उप मुख्यमंत्रियों की तुलना करें तो दीया कुमारी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें:श्री राम ने ली थी 'सरयू नदी' में जल समाधि, तभी से जुड़ गया एक बड़ा रहस्य
दीया कुमारी
गृह विभाग के बाद सबसे अहम वित्त विभाग को माना जाता है और यह सीएम अपने पास रखता है। लेकिन राजस्थान में लगभग 20 साल बाद फुल प्लेस वित्त मंत्री बनाया गया है। विधानसभा में बजट वित्त मंत्री ही पढ़ता है और दीया कुमारी महज दूसरी बार की विधायक होने के बाद उन्हें इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। दीया कुमारी हाईकमान की पसंद हैं और उनको अनुभव से ज्यादा उन पर भरोसा है। उन्हें पावरफुल विभाग देने के पीछे हाईकमान की रणनीति है। अब यह तय हो गया है कि सीएम के बाद सबसे पावरफुल मंत्री दीया कुमारी है। उनके लिए यह जिम्मेदारी निभाना आसान काम नहीं होगी क्योंकि राजस्थान पर बहुत ज्यादा कर्ज है। दीया कुमारी को वित्त के साथ महिला और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. प्रेमचंद बैरवा
प्रेमचंद बैरवा भी डिप्टी सीएम है लेकिन उनके पास इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं है जो दीया कुमारी के पास है। बैरवा को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन की जिम्मेदारी दी है।
किरोड़ी बाबा
यह भी पढ़ें:इस मोबाइल नंबर से हो रहा खालिस्तानी अटैक, रिसीव नहीं करें ऐसा कॉल
राज्यसभा सांसद रहते हुए कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले किरोड़ी लाल मीणा को बड़ा महत्व दिया गया हैं उनको कृषि और ग्रामीण विकास विभाग जैसे संवेदनशील विभाग देखकर उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है। कृषि बजट पेश करना बड़ा काम है और वित्त के बाद इसे दूसरे नंबर का पॉवरफुल विभाग माना जाता है।
मदन दिलावर
राजस्थान में एजुकेशन डिपार्टमेंट को लेकर बहुत ज्यादा सुधार की मांग की जा रही है। शिक्षा विभाग का जिम्मा संभालना भी आसान काम नहीं होगा।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…