Jaipur में 5 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड ने पूरे राजस्थान को ही हिला कर रख दिया था और हत्या के कुछ ही घंटों बाद हत्या की जिम्मेदारी lawrence gang ने ली थी। इस घटना में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इसके मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से दूर है। हत्या के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं लेकिन पहली बार goldie brar ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।
यह भी पढ़े: Humare Ram Aye Hai Song Release हुआ, श्रीराम, सीता और लक्ष्मण का देखें Video
गोल्डी बराड़ ने दिया एक इंटरव्यू
लॉरेंस गैंग का राइट हैंड कहा जाने वाला गोल्डी बराड़ विदेश में बैठेकर भारत में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। हाल ही में निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में गोगामेड़ी की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इंटरव्यू में गोगामेडी हत्याकांड को लेकर कई सवाल किए गए थे और उसने हर सवाल का जवाब देते हुए बड़े खुलासे किए है।
गोगामेड़ी प्रॉपर्टी के कारण दुश्मन बना
गोल्डी बराड़ ने कहा कि गोगामेड़ी नेता नहीं था वह केवल लोगों को जाति के नाम पर लड़ाता था और उसकी उससे कोई निजि दुश्मनी नहीं थी। एक प्रॉपर्टी के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर गोगामेड़ी से उनका विवाद शुरू हो गया। गोगामेड़ी को चेतावनी देकर समझाया था की वह इससे दूर रहें, लेकिन वह नहीं माना तो इसके बाद उसकी हत्या की साजिश रची।
आनंदपाल गैंग पर दिया बड़ा बयान
बराड़ ने बताया कि गोगामेड़ी की हत्या उन्होंने ही कराई थी। इसमें आनदंपाल गैग का कोई लेना देना नहीं है। गोगामेड़ी हाथों में तलवारें लहरा कर खुद को ताकतवर मानता था लेकिन अब जमाना ऑटोमेटिक हथियारों का है।आनंदपाल गैंग या उसके करीबियों का इसमें कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़े: याद सता रही है ..! अयोध्या में याद आ रहे रामायण के हनुमान, देखें यह Video
शूटर कैसे तैयार किए
गोल्डी ने गोगामेड़ी की हत्या करवाने के लिए किसी को पैसे देकर हायर नहीं किया था वह उनके भाई थे और हमारे भी। हथियार तो कहीं से भी मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Free में करें Ram Mandir Ringtone Download, आनंद आ जाएगा
गैंगस्टर वीरेंद्र चारण पकड़ से दूर
गोगामेड़ी और राजू ठेहट के मर्डर की साजिश में वीरेंद्र चारण का नाम सामने आया था। वह इस हत्याकांड के बाद नेपाल के रास्ते दुबई भाग गया ऐसी भी बाते सामने आ रही है। गोल्डी का कहना है कि विदेश भागना कोई बड़ी बात नहीं है।
गोगामेड़ी को धमकाया
प्रॉपर्टी के विवाद को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद गोगामेड़ी ने पुलिस को खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा भी मांगी थी। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और इसके बाद पंजाब पुलिस ने भी राजस्थान एटीएस को गोगामेड़ी की हत्या के बारे में बताया था। ऐसे में गोगामेड़ी ने खुद ही अपनी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर लिए थे।
हत्या के पांच दिन बाद पकड़े गए शूटर
गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी दोनों शूटर को 10 दिसम्बर को चंड़ीगढ़ से गिरफ्तार किया था। दोनों नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में थे।
बराड़ आतंकी घोषित
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को Union Home Ministry ने आतंकी घोषित कर दिया। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद से उसके नाम की चर्चा ज्यादा होती है। Salman Khan को धमकी देने के मामले में गोल्डी बराड़ का नाम आता है।