Mamata Banerjee News : नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बगावती सुर देखने को मिल रहे है। वहीं दूसरी तरफ बाबरी विध्वंस को लेकर सपा और शिवसेना (UBT) आपस में भीड़ रहे है, लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद से इंडिया गठबंधन में नई ऊर्जा दिखाई दी। लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों के कारण गठबंधन में सब कुछ सही नहीं होती दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
शिवसेना (UBT) द्वारा दिए गए एक विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट से इंडिया गठबंधन में फूट पड़ती दिखाई दे रही है। समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि वो महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग हो रही है। दरअसल 6 दिसंबर को शिवसेना UBT ने विज्ञापन के जरिए बाबरी मस्जिद ढहाने वालों को बधाई दी और पार्टी के कई नेताओं ने मस्जिद ढहाए जाने की तारीफ भी की। जिसके बाद महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबु आजमी ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ रहने को लेकर सवाल उठाए और कहा की शिवसेना (UBT) और भाजपा में कोई फर्क नहीं है।
बता दे महाराष्ट्र में सपा के पास दो विधायक है, जबकि महा विकास अघाड़ी के पास कुल 46 विधायक है। अब देखना होगा सपा और शिवसेना (UBT) की यह जंग कहा तक जाती है और इंडिया गठबंधन इसे जंग को कैसे मैनेज करता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।