Bhilwara Crime: पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों को होता है लेकिन कई इस रिश्ते में ऐसी दरार आती है जिसके कारण दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते है। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा में देखने को मिला है जहां एक पढ़ी-लिखी पत्नी को कम पढ़ा लिखा पति पसंद नहीं था लेकिन घरवालों के दबाव में उसने शादी कर ली। लेकिन इसके बाद दोनों का रिश्ता खराब होता चला गया है और पति ने एक दिन सर दर्द की दवा मांगी तो पत्नी ने उसे जहर देकर मौत के घाट उतार दिया।
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
पुलिस आत्महत्या मान रही थी लेकिन परिजनों ने बताया की उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता तो पुलिस ने ने दूसरे पहलु से जांच करना शुरू कद दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की बात सामने आई तो सब लोग हैरान हो गए। मामला भीलवाड़ा के धूमड़ास गांव का है जहां मृतक की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया। मृतक की पत्नी ने जहर की गोलियां खिला दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
Kirodi Lal Meena: इस्तीफा देने के बाद किरोड़ी पहुंचे दिल्ली, आला नेताओं से मिलकर रखेंगे अपनी बात
पत्नी ने खोला राज
पुलिस नेमामले की जांच शुरू की तो मामला हत्या का निकल गया। पुलिस को पता चला की पत्नी को पति पसंद नहीं था जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता सही नहीं था। पत्नी ने हत्या करने की बात कबूल की तो उसे गिरफ्तार कर लिया।
अनपढ़ पति अच्छा नहीं लगता था
पुलिस ने पूछताछ की तो पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि वह, पति को पसंद नहीं करती थी और दूसरे से शादी करना चाहती थी। पति कम पढ़ा लिखा था और फैक्ट्री में मजदूरी करता था जबकि वह बीए की पढ़ाई कर रही थी।
दवा मांगने पर दिया जहर
पत्नी ने खुलासा कि पति के हाथ-पैर दर्द कर रहे थे तो इसके चलते उसने दर्द की गोली मांगी। उसने इसका फायदा उठाते हुए पति को रास्ते से हटाने का मौका मिला तो टेबलेट के बजाय सल्फोस की गोली खिला दी। इसके बाद पति की तबीयत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
राजस्थान फ्री टैबलेट योजना में कौन हैं पात्र जानें यहां!
आंटा-सांटा से हुई थी शादी
दोनों की शादी आंटा सांटा में हुई थी और ग्रामीण अंचलों में यह विवाह प्रथा बहुत ज्यादा प्रचलित है। इस प्रकार की शादी में पत्नी और पति का संबंध खराब होता है ऐसे में इस प्रकार के विवाह करने से बचना होगा।