जयपुर- राजस्थान में मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है। इस गर्मी का असर कम ही देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही बरसात के कारण इस बार मौसम में ठंडक बरकरार है। हालांकी मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान में बढोतरी के साथ ही लू ने अपना असर भी दिखाया है। गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर की बात करें तो यहा लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बार कभी गर्मी तो बारिश का दौर जारी रहा है। अब ऐसे में नौतपा को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्या नौतपा में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या बारिश के साथ ही नौतपा का असर भी कम हो जाएगा।
नौतपा की शुरूआत की बात करे तो ज्योतिषीय गणना के अनुसार नौतपा 25 मई से शुरू होगा। जो 2 जून तक रहेगा। इस नौ दिनों में हर वर्ष गर्मी रिकॉर्ड तोड़ दर्ज की जाती है, लेकिन इस बारस बदलते मौसम के मिजाज को देख कर सभी असमंजस में है की इन नौ दिनों में आखिर गर्मी कैसी रहेगी। ग्रह नक्षत्रों की बात करे तो दावा किया जा रहा है नौतपा के दौरान गर्मी असहनीय होगी। नौतपा आग उगलेगा। जबकि विज्ञान का मत है नौतपा के दौरान गर्मी का असर इतना नहीं होगा
ज्योतिष के अनुसार सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 25 मई को प्रवेश करने जा रहा है ऐसे में सूर्य का असर बढ़ेगा। जिसके कारण लगातार पारा बढ़ेगा और गर्मी का असर दिखाई देगा। वही इस पर वैज्ञानिकों का कहना है कि नौतपा ज्यादा नहीं तपने वाला पश्चिमी विक्षोप के कारण मौसम बदला है जिसके कारण इसका असर कम ही रहेगा। हालांकी यह चिंता का विषय भी है क्योंकी यदि अभी गर्मी नहीं पड़ी तो मानसून पर इसका असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी राजस्थान में सूर्य का पारा बढ़ता उसके साथ ही पूर्वी राजस्थान भी झुलस उठता है।