जयपुर। अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सोमवार को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन निःशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एक दिव्यांग महिला अपने साथ पेट्रोल की बोतल लेकर स्टेडियम पहुंची और मंच पर भाषण दे रहे मंत्री को रोका। इस दौरान महिला ने 10 साल तक स्कूटी के लिए चक्कर कटवाने का आरोप लगाया। उसने चिल्लाते हुए न्याय की गुहार लगाई और कहा कि वह आज यहीं मरेगी। कहा की उसे 10 साल से धोखा दिया जा रहा है। इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली महिला को बैठने की अपील करते रहे लेकिन महिला अपनी समस्या बताते हुए चीखती-चिल्लाती रही।
पुलिस अधिकारी ने छीनी महिला के हाथ से पेट्रोल की बोतल
शहर के फूटी खेल इलाके में रहने वाली माया सैनी ने हंगामा किया। माया सैनी पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंची थीं । इस दौरान एक पुलिस अधिकारी महिला के करीब पहुंचा और पेट्रोल की बोतल छीनकर दूर चला गया। इसके बाद विभाग से जुड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने महिला को समझाया। महिला के साथ एक युवक भी था जो खुद भी दिव्यांग था। वह भी चिल्लाकर कह रहा था कि 10 साल से स्कूटी के लिए चक्कर कटवाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में चयनित दिव्यांगों को स्कूटी बांटी जा रही थी। मंच पर टीकाराम जूली के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा व कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी मौजूद थे। इन सबकी मौजूदगी में महिला ने विभाग पर आरोप लगाए।
महिला ने समाज कल्याण विभाग के लगाए सैंकिङों चक्कर, नहीं मिली स्कूटी
माया देवी एक पैर से दिव्यांग हैं। साथ आया व्यक्ति सुरेंद्र सिंह भी दिव्यांग हैं। माया देवी ने कहा कि उन्हें स्कूटी देने का आश्वनासन दिया गया था हर बार नंबर बताते हैं लेकिन स्कूटी आज तक नहीं दी है। दिव्यांग महिला ने कहा कि वह समाज कल्याण विभाग के सैंकिङों चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन स्कूटी अभी तक नंही मिली है।
वहीं कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार 5 हजार स्कूटी वितरित की जानी है। उसी के कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्कूटी वितरित की गई हैं। बीपीएल व गरीब परिवारों पर मुख्यमंत्री ने पूरा फोकस किया है। महिला का नाम लिस्ट में है। मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्कूटी वितरित की जाती हैं। जो दिव्यांग बिल्कुल नहीं चल पाते ऐसे पात्र अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाती है। कार्यक्रम से मिली जानकारी के अनुसार 75 पात्रों को स्कूटी दी गई है। ऐसे में जिन व्यक्तियों को स्कूटी भेंट की गई हैं, उन्होने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर खुशी व्यक्त की है।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…