अजमेर। विश्व प्रसिध्द ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का एक वीडियों सामने आया हैं। इस वीडियो में एक महिला डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस को लेकर विवाद बढ़ गया हैं। महिला की इस हरकत पर खादिमों की और से नाराजगी जताई गई हैं। हालांकी अभी तक यह साफ नही हो पाया हैं की महिला कौन हैं और कहा की हैं। महिला इस वीडियो में दरगाह के भीतर के हिस्से में कानों में ईयरफोन लगा कर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।
अजमेर दरगाह से सामने आया यह वीडियो लगभग तीन दिन पुराना बताया जा रहा हैं। इस वीडियो के सामने आते ही खादिमों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी हैं। इससे पहले भी ख्वाजा साहब की दरगाह से ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद दरगाह खादिम बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबद्दीन सखी ने इस वीडियो पर नाराजगी जताते हुए कहा ख्वाजा साहब की दरगाह में सभी धर्मों के लोग आते हैं। दरगाह सभी धर्मों के लोगों के लिए आस्था का केंद्र हैं। दरगाह में ऐसी लापरवाही ठीक नहीं हैं।
बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबद्दीन सखी ने कहा लोग ऐसे वीडियो बना कर दरगाह को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। वही इस मामले को लेकर बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबद्दीन सखी ने कहा सभी कर्मचारियों को सही से कार्य करना चाहिए ताकी ऐसी घटनाएं फिर से घटित ना हो। सभी स्टाफ को सख्ती से काम लेना चाहिए। दरगाह से यह पहला वीडियो नहीं हैं। एक ही सप्ताह में ख्वाजा साहब की दरगाह से यह तीसरा वीडियो सामने आया हैं। वही इस पूरे मामले को लेकर दरगाह कमेटी की और से गम्भीरता से लिया जा रहा हैं।