जैसलमेर। जैसलमेर में युवती का जबरन अपहरण कर सात फेरे लेने के मामले में महिला आयोग ने सख्त रूख अपनाते हुए पुरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग ने जिला पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले में सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही महिला आयोग ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ जाचं कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
इस पूरे मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा जैसलमेर के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव नेडडाई इलाके में जबरन शादी का मामला सामने आया है। एक युवती से सगाई टूटने से नाराज एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण कर युवक ने युवती को गोद में उठाकर जबरन सात फेरे भी ले लिए। युवक ने युवती के साथ में फेरे लेते हुए एक वीडियो भी बनवाया और उसे सोशल मीडीया पर वायरल कर दिया। रेहाना रियाज ने कहा गहिला आयोग इसे पूरे मामले को लेकर गंभीर है। अयोग पूरे मामले में गंभीरता से संज्ञान ले रहा है। इस पूरे मामले की रिर्पोट मांगी है। ताकी इस मामले में कार्रवाई की जा सके।
यह था पूरा मामला
जैसलमेर के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव नेडडाई इलाके में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र में एक युवती का एक जून को अपहरण किया गया। इसके बाद सगाई टूटने से नाराज युवक ने युवती को गोद में उठा कर उससे जबरन सात फेरे लिए। यही नहीं, आरोपी ने इसका वीडियो भी वायरल कर दिया ताकि युवती की कहीं और शादी न हो सके। इस पूरे मामले को लेकर पीडित परिवार ने जिला कलेक्टर टीना डाबी के समक्ष न्याय की गुहार भी लगाई है।