World Music Festival Udaipur 2025: वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के 7वें संस्करण का उद्घाटन जयपुर में समारोह 31 जनवरी को हुआ। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम के साथ ये उदयपुर में 7 से 9 फरवरी 2025 तक चलेगा। जहां संगीत प्रेमियों के लिए कई कार्यक्रम होंगे।यह आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की साझेदारी में हो रहा है। जहां भाषाओं और सीमाओं से परे दुनिया भर के मशहूर कलाकारों को एक मंच मिलेगा। इस अवसर पर भारतीय तालवादक कर्श काले और स्वीडिश गिटारिस्ट पीटर टेगनर की ने जुगलबंदी भी की।
यह भी पढ़ें: विकसित भारत के सपने के साथ, आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ समापन
इस भव्य आयोजन में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के प्रेसिडेंट, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान पर्यटन के प्रतिनिधियों सहित कई लोग पहुंचे। 8 और 9 फरवरी की सुबह 8 से 10 बजे तक, मांजी का घाट पर सिटी पैलेस, जग मंदिर और घाट की जादुई पृष्ठभूमि के बीच प्रस्तुतियां होंगी। इसके बाद, दोपहर 3 से 5 बजे तक, फतेह सागर पाल पर आयोजित कार्यक्रम में विश्व संगीत का मधुर संगम देखने को मिलेगा। 7 से 9 फरवरी तक शाम 6 से रात 10 बजे तक गांधी मैदान में यह उत्सव होगी।
जहां 22 बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। यहां अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, जर्मनी, हंगरी और रीयूनियन आईलैंड, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान जैसे 15 से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय बैंड शामिल होंगे। इसमें शान, कर्श काले, कनिका कपूर, सुकृति-प्रकृति, रित्विक राजा जैसे कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…