जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए अवैध गोदाम और फैक्ट्री पर कार्रवाई की। देखते ही देखते कुछ ही समय में जेडीए ने जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जेडीए की एनफोर्समेंट विंग द्वारा सांगानेर और मदरामपुरा पास की गई जेडीए द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ दिल्ली बाइपास पर भी कार्रवाई की गई। जेडीए की टीम कार्रवाई करते हुए डिग्गी मालपुरा रोड भी पहुंची जहा से टीम ने अवैध कॉलोनी बसाने के लिए किए गए निर्माण कार्य को हटाया।
जानकारी देते हुए जेडीए के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया की जेडीए की और से दौलतपुरा में एग्रीकल्चर जमीन पर बने गोदाम और दुकानों पर कार्रवाई की गई दरअसल यह गोदाम जेडीए से बिना अनुमति के बनया गया था। सैनी ने बताया की इसको लेकर पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था। यह नोटिस 2 जून को जारी किया गया था। धारा 32 और धारा 33 के तहत नोटीस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया था। जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया उसके बाद जेडीए ने कार्रवाई को अंजाम दिया। उसके बावजूद भी निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। जिसके चलते आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरा पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा। अवेध निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।
जेडीए की टीम द्वारा जगन्नाथपुरा तहसील के सांगानेर में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई की गई। डिग्गी मालपुरा रोड पर 4 बीघा जमीन पर यह कॉलोनी बसाई जा रही थी। जेडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की सहायता से निर्माण कार्य को धाराशाई कर दिया गया। इस दौरान जेडीए के अधिकारीयों के साथ ही पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा।