जयपुर। राजस्थान में अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने आज अपना नामांकन पर्चा भरा है। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान बाबा बालकनाथ ने योगी संग सभा भी आयोजित की जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर धावा बोला। उन्होंने ऐलान किया कि किसानों से झूठ बोलकर बनी सरकार को इसबार जनता बर्दाश नहीं करेगी। राजस्थान की कांग्रेस सरकार हटाने के लिए बाबा ने नामांकन के दिन जमकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। बाबा ने कहा कि सरकार ने राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ कर घोर अपराध किया किया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल है। बालकनाथ ने योगी जी को लेकर कहा कि उनका सम्मान तब रहेगा जब इस बार आप राजस्थान में भाजपा की सरकार बने।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिजारा में युद्ध में चल रहे इजरायल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देख रहे हैं ना कि इजरायल गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचल रहा है। इजराइल एकदम निशाना लगाकर सटीक तरह से कुचल रहा है। योगी ने यह भी कहा कि तालिबान का इलाज बजरंग बली की गदा ही कर सकती है।
यह भी पढ़ें :Rajasthan Election: फरार हुआ 'आप' का MLA प्रत्याशी, जानिए चुनाव लड़ने से पहले क्या हुआ
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए इजरायल-हमास जंग का जिक्र किया। योगी ने कहा कि मुझे पता चला है कि तिजारा विधानसभा में कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है वो अपने बारे में बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है।
आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी को आतंकवाद को लेकर घेरते हुए कहा कि सरदार पटेल ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने उसमें भी अड़चन पैदा कर दी। इसी वजह से आतंकवाद ने पैर पसारे। अब जब केंद्र में भाजपा सरकार आई तो पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर को इस समस्या से मुक्त कराने के साथ ही आतंकवाद को मिटाने के लिए कड़े कदम उठाए।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…