Jaipur News : एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video Jaipur) हो रहा है। इसमें एक युवक रात्रि सत्संग में नर्तकी के साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है। नर्तकी और युवक दोनों की जुगलबंदी भी वीडियो में जबरदस्त नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच अचानक से युवक डांस करते-करते मंच पर गिर जाता है। बाद में स्पष्ट हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है। वीडियो जयपुर जिले के रेनवाल (Renwal News) इलाके का बताया जा रहा है।
Morning News India ने जब इस वीडियो की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि पूरा मामला किशनगढ़ रेनवाल तहसील क्षेत्र के भैंसलाना गांव का है। जहां बड़े भाई के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मन्नालाल जाखड़ भी शामिल हुआ था, जो जोधपुर जिले में सरकारी अध्यापक था।
कार्यक्रम में वह महिला कलाकार के साथ डांस कर रहा था। इसी दौरान उसकी मंच पर गिरने से मौत हो गई। उसकी मौत का यह पूरा मामला प्रथम दृष्टया साइलेंट अटैक का माना जा रहा है। मन्नालाल जाखड़ की मौत की वजह से 10 सेकंड में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। उसकी मौत के बाद कार्यक्रम में माहौल गमगीन हो गया।
पलभर में मातम में बदला खुशी का माहौल, महिला के साथ नाचते हुए युवक की मौतhttps://t.co/cE8hQ6nkF1#MorningNewsIndia #RenwalNews #Jaipur #JaipurNews #viralvideo #ViralVideos pic.twitter.com/Rn9x7ZC8Pw
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) August 4, 2024