जयपुर। प्रदेश में युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा हैं। यूवा महोत्सव के लिए 10 जुलाई को मंच सजाया जाएगा। युवा महोत्सव के जिरिए युवा कलाकारों को मंच दिया जाएगा। पहले इस महोत्सव की शुरूआत 5 जूलाई को होने जा रही थी, लेकिन अब इस यूथ फेस्टिवल की शुरूआत 10 जुलाई से कि जाएगी। महोत्सव में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। महोत्स्व में भाग लेने के लिए युवाओं को फिर से मौका दिया गया हैं। कार्यक्रम की शुरूआत ब्लॉक स्तर से की जाएगी। और यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का समापन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।
10 जुलाई से 22 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित
10 जुलाई से शुरू होने वाले यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन 22 अगस्त तक किया जाएगा। 10 जुलाई को इस कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक स्तर से होगा। ब्लॉक स्तर पर 25 जुलाई तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उसके पश्चात 26 जुलाई को कार्यक्रम का शुभारंभ जिला स्तर पर किया जाएगा और इसका समापन 10 अगस्त को होगा ओर अंत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आगाज 20 अगस्त को होगा जिसका समापन 22 अगस्त को किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृति को बढ़ावा देना- लांबा
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया की सीएम अशोक गहलोत ने बजट में युवा महोत्सव की घोषणा की थी उसी के तहत यह आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजित कार्यक्रम के लिए हजारों की संख्या में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। सीताराम लांबा ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृति को बढ़ावा देना हैं। सीताराम लांबा ने कहा सीएम अशोक गहलोत ने युवाओं को एक हजार करोड़ रूपए की सौगात दी हैं। सीएम अशोक गहलोत ने 500 करोड़ के युवा कल्याण कोष की घोषणा की हैं।