जयपुर। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के द्वारा युवा बेरोजगार बोर्ड के गठन की मांग की जा रही है। बेरोजगारों की इस मांग को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने अपना समर्थन दिया है। धर्मेंद्र राठौड़ ने युवाओं की इस मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने का जिम्मा अपने सर पर लिया है। आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने युवाओं की इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए राठौड़ ने सीएम से युवाओं की इस मांग पर विचार करने की अपील की है।
यह भी पढ़े: मेडिकल ऑफिसर के 7500 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए नहीं देनी होगी फीस
बोर्ड के गठन की मांग को लेकर भरी थी हुंकार
लंबे समय से राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की और से युवा बेरेजगार बोर्ड के गठन की मांग की जा रही है। बेरोजगार एकीकृत महासंघ की और से बीते दिनों त्रिवेणी नगर मे आयोजित महासम्मेलन के दौरान भी बोर्ड के गठन की मांग को लेकर हुंकार भरी थी। इस सम्मेलन में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला तथा आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने शिरकत की थी। महासम्मेलन में बोर्ड के गठन की मांग सीएम तक पहुंचाने के लिए आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ से मांग की गई थी। इसी के चलते राठौड़ ने सीएम को पत्र लिख बरोजगारों की मांग पर विचार करने की अपील की है।
यह भी पढ़े: सवारियों से भरी बस पलटने से हुआ हादसा, कई यात्री घायल
बोर्ड बनाने की मांग उनके स्वार्थ के लिए नहीं- उपेन यादव
धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बोर्ड के गठन की मांग को लेकर कहा राज्य सरकार की और से समाज में अलग-अलग बोर्ड का गठन कर सामाजिक विकास के लिए बेहतर कदम उठाया है। युवा बेरोजगारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए तथा युवाओं के उत्थान के लिए युवा बेरोजगार बोर्ड के गठन की मांग पर विचार किया जाए। बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा युवा बेरोजगार बोर्ड बनाने की मांग उनके स्वार्थ के लिए नहीं है यह मांग युवाओं के हित मे उठाई गई है। उपेन यादव ने कहा वह इस बौर्ड के अध्यक्ष नहीं बनना चहाते इसके लिए वह स्टांप पर लिखने को भी तैयार है। उपेन यादव ने कहा यदि बेरोजगार बोर्ड का गठन कर दिया जाता है तो राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ को बंद कर दिया जाएगा।