जयपुर। ईद के मौके पर यूट्यूबर एलवीश यादव राजस्थान की राजधानी जयपुर में आए थे। एलवीश यहां अपने फैंस से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जनता में उनका ऐसा क्रेज दिखाई दिया कि जयपुर की सबसे व्ययस्तम मार्ग एमआई रोड से अजमेर रोड तक जाम लग गया। जाम लगने से यहां आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में जयपुर की ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मुश्किल उठानी पड़ी।
मिला पुलिस का जाब्ता
आपको बता दें कि जैसे जैसे एलवीश यादव की गाड़ी आगे बढ़ी पुलिस का जाब्ता भी लगातार उसके साथ चलता हुआ नजर आ रहा था। शहर में जहां-जहां पर एलवीश की गाडी निकल रही थी उनके फैंस आगे पीछे घूम रहे थे। इनमें ऐसे कई थे, जो बाइक पर बिना हेलमेट के चल रहे थे। कुल मिलाकर एलवीश का जयपुर की सड़कों पर लोगों से इस तरह मिलना परेशानी का सबब बना। यहां पर सवाल ये उठता है कि अगर एलवीश यादव को जयपुर की जनता से मिलना ही था तो उन्हें कोई जगह निर्धारित करनी चाहिए थी। जहां पर उनके समर्थक उनको देख सकते थे और मिल भी सकते थे। जैसा आम तौर पर कई सेलेब्रिटीज करते हैं।
आम जनता घंटों तक परेशान
इस तरह से जयपुर की सड़कों पर जाम लग जाने से आम जनता को घंटों तक परेशान होना पड़ा। जयपुर की सड़क पर जो कुछ हुआ, उसका व्लॉग बना कर एलवीश यादव ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी डाला है। एलवीश को यह मालूम था कि उनकी जयपुर में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है तो उन्हें कोई जगह निर्धारित करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला और सड़कों पर भारी पुलिस जाब्ते के साथ जनता नजर आई कई जगह जाम की स्थिति बनी रही।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…