ओपिनियन

रहस्य बन गया केदारनाथ और जयगढ़ का सोना

डॉ. उरुक्रम शर्मा
देश में सोना गायब होना, चोरी होना और या ले जाना हमेशा रहस्य बना है। हाल ही शंकराचार्य ने ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना चोरी होने का सनसनीखेज आरोप लगाकर देश में तहलका मचा दिया। ऐसा ही तहलका 48 साल पहले देश में मचा था। जब देश की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने दिल्ली से लेकर जयपुर तक को हिला कर रख दिया था। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने जयपुर के जयगढ़ के किले से निकाला गया सोने में हिस्सा मानकर तहलका मचा दिया था। जो सारा काम गुपचुप में चल रहा था, वो सार्वजनिक हो गया।

क्या सच में केदारनाथ धाम से सोना चोरी हुआ है? आखिर शंकराचार्य के पास यह जानकारी कहां से आई? जब चोरी हुआ है तो यह भी पता होगा कि कब हुई, कितना किलो चोरी हुई आदि आदि कैसे पता चला? जब पता चल गया तो मुकदमा दर्ज क्यों नहीं करवाया? यह सवाल हैं, जिसके उत्तर हर कोई जानना चाह रहा है। केदारनाथ हिन्दुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र है, वहां इस तरह का होता है तो आस्था पर सीधा प्रहार होता है। इसका सच सामने लाया जाना चाहिए। कहीं यह भी जयगढ़ के किले से ले जाए गए सोने की तरह रहस्य ही ना बना रह जाए।

यह भी पढ़ें : भाजपा का हार का दिखावटी मंथन, असली परीक्षा विधानसभा का बजट सत्र

1976 में इंदिरा गांधी ने जयगढ़ के किले के पानी के टैंक में छिपे सोने के अकूत भंडार को निकाला था और दिल्ली तक पूरी आवाजाही सबकी बंद कर दी थी। वैसे उस समय इमरजेंसी लगी थी और मीडिया पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के कारण सच सामने आने से रह गया था। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भुट्टो ने उस सोने में से हिस्सा मांगकर सारा राज खोल दिया था। बताया जाता है कि यह खजाना मुगलकाल का था। जब अकबर ने सेनापति मानसिंह को अफगानिस्तान फतह के लिए भेजा था। मानसिंह ने अफगानिस्तान जीत कर भारी मात्रा में सोना हासिल किया था। यह उन्होंने अकबर के देने के स्थान पर जयगढ़ के किले के पानी के टैंकों में छिपा दिया था। नाथावत की 1990 में प्रकाशित पुस्तक जयगढ़ द इनविजाइबल फोर्ट आफ आंबेर में इसका उल्लेख है।

आपातकाल में मीडिया पर तो रोक थी ही, विपक्षी नेताओं को भी जेल में ठूंस दिया गया था। कांग्रेस विरोधी राजमाता गायत्री देवी को भी जेल में डाला गया। पांच महीने तक जयगढ के किले की खुदाई की गई। जयगढ के किले पर सुरक्षा की दृष्टि से हैलिकाप्टर मंडराते रहते थे। तब जयपुर वासियों को लगा कि कुछ तो है जयगढ में जो निकाला जा रहा है। यहां से निकाल कर दिल्ली ले जाया जा रहा है। दिल्ली कहां रखा जा रहा है, कहां रखा गया है, किसने रखा, यह आज तक भी रहस्य ही बना हुआ है। खुदाई के दौरान इन्दिरा गांधी और संजय गांधी ने भी दौरा किया था। तब इन्दिरा गांधी ने कहा था कि केवल 230 किलो चांदी मिली है। हालांकि कई दिनों तक जयपुर दिल्ली मार्ग बंद रहा और बड़ी संख्या में ट्रकों में भरकर सामान ले जाया गया। किसी ने यह नहीं बताया कि इन ट्रकों में क्या ले जाया गया? क्यों इतने दिनों तक जयपुर दिल्ली मार्ग को बंद रखा गया? इस रहस्य को जानने के लिए सूचना के अधिकार के तहत भी लोगों ने जानकारी मांगी, परन्तु परिणाम शून्य रहा।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Rajendra Bhamboo ने ढहाया ओला परिवार का गढ़, अमित ओला को 42,848 वोटों से हराया

Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…

16 घंटे ago

Naresh Meena को आज रिहा करेगी भजनलाल सरकार, इसके पीछे ये है वो बड़ा कारण

Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…

22 घंटे ago

Rajasthan By Election Result Live : राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव परिणाम यहां देखें

Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…

23 घंटे ago

Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया

Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…

2 दिन ago

Naresh Meena की गुलामी करेंगीं बीजेपी- कांग्रेस, देवली उनियारा पर बदले समीकरण

Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…

2 दिन ago

Naresh Meena का होगा देवली-उनियारा से राजतिलक, प्रदेशभर में मनाया जाएगा जीत का जश्न

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…

2 दिन ago