वाह भई मोदी जी, आपको कोई नहीं समझ सकेगा। जापान में भारतवंशी आपके जयकारे लगा रहे हैं और पाकिस्तान में रोना-पीटना मच गया। इसके लिए ना आपने हथियार चलाया ना ही कोई हवाई स्ट्राइक की। आपको पता है कि पाकिस्तान लगातार कंगाल होता जा रहा है। आईएमएफ की कड़ी शर्तों के आगे पाकिस्तान कर्जा लेने की स्थिति में नहीं रहा। मुस्लिम मुल्क भी सहायता नहीं दे रहे हैं। चीन के कर्जे का ब्याज चुकाने के लिए भी अब कोई देश कर्जा देने के लिए तैयार नहीं है।
इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में बवाल मच रहा है। गृह युद्ध के हालात हैं। सेना और सेना मुख्यालयों पर हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान की पुलिस इमरान की गिरफ्तारी को लेकर हर पल तैयार खड़ी है। पूरा देश इमरान प्रकरण में उलझा हुआ है और आपने ऊपर से हथौड़ा और चला दिया। 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला भारत के लिए लिया, लेकिन पाकिस्तान जो 2000 के नकली नोट की फैक्ट्रियां चला रहा था, पूरी तरह से एक झटके में बिखर गया। वहां रोना-पीटना मच गया। चारों ओर से बर्बादी के रास्ते पर पाकिस्तान को लाकर खड़ा कर दिया। रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। आटा-दाल के लिए मारामारी मच रही है। खून-खराबा हो रहा है।
आखिर, आपने पाकिस्तान को बर्बाद करने की जो कसम खाई थी, वो पूरी होती दिख रही है। पहले तो पूरी तरह से संवाद से नाता तोड़ लिया। उसके बाद पाकिस्तान का विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भारत बुला लिया, उसे तवज्जो नहीं दी गई। बेचारा, आया तो बड़े ख्वाब लेकर, उसे बैरंग लौटा दिया। भारत से बाहर जाते ही बिलावल बिलबिलाने लग गया। अब पाकिस्तानियों को कश्मीर के ख्वाब लेने पर एक तरह से बैन कर दिया। आर्थिक रूप से पूरी तरह तोड़ कर रख दिया।
2016 में आपने 500 और 1000 रुपए के नोट एक झटके में बंद किए। भारतीय तो इस झटके को सहन कर गए मगर पाकिस्तानी सहन नहीं कर पाए। हर शहर में भारतीय नकली नोट बनाने के जो कारखाने चल रहे थे, एक दम से धराशायी हो गए। पाकिस्तान की इकोनामी टूट गई, महंगाई आसमान पर पहुंच गए। लोग बेरोजगार हो गए। भारतीयों ने तो 1.3 लाख करोड़ के करीब किसी तरह से बैंकों में जमा करवाकर बदला लिए। ये बात दूसरी है कि आपको 3 से 4 लाख करोड़ काला धन आने की उम्मीद थी। खैर जो आया वो ही अच्छा था। इसके बाद 2000 का गुलाबी नोट चलाया। इसे बंद करने का प्लान भी 2019 में ही बना लिया। जनता को खबर तक नहीं लगने दी।
चार साल से 2000 के नोट छप नहीं रहे थे। लोगों ने जमकर जमा कर लिए। बाजार से सारे 2000 के नोट गायब क्या हुए, पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले हो गई। चार साल में पाकिस्तान ने 2000 के इतने नकली भारतीय नोट छापकर खपाने का पूरा प्लान बना लिया था कि उसका कर्जा चुक जाए और वो दुबारा से खड़ा हो सके। आपने भी उचित समय का इंतजार किया। जब वहां पूरी तरह से त्राहिमाम मच गया, भारत में 2000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया। भारतीयों को बैंक से बदलवाने की सुविधा देकर राहत दे दी। वरना यहां भी हालात बिगड़ जाते। आपकी राजनीति, कूटनीति और चाणक्य नीति से पाकिस्तान संकट में और गहरा फंस जाएगा। बिना मारे ही पाकिस्तान को खून के आंसू ला दिए।
डॉ. उरुक्रम शर्मा
(DrUrukram Sharma)
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…