पार्टी और परिवार
आज का विषय पार्टी और परिवार इसलिए लिया गया है क्योंकि कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें, बातें जिन्हें हम रिश्तो में नजरअंदाज कर देते हैं। वही परिवार टूटने का कारण बन जाती हैं।अक्सर सुना होगा, पति के दिल का रास्ता पेट से होकर भी गुजरता है।
ऐसे में अक्सर भारतीय पत्नियां अपने पति के लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाती हैं। पति की छोटी सी तारीफ भी उनके मन को प्रफुल्लित कर देती है। वे फूली नहीं समाती और उसके बाद अगली बार वे इससे भी जोर शोर से भोजन बनाती है। भोजन में वे जितना पाक चातुर्य दिखाती हैं। उससे भी अधिक उसमें अपने प्यार और स्नेह का तड़का लगाती हैं।
ऐसे में क्या कभी आपके साथ भी ऐसा होता है? आपने बहुत मन कर के किसी के लिए या अपने पति के लिए भोजन बनाया और उन्होंने भोजन नहीं किया।
यह दशा विपरीत भी हो सकती है? हो सकता है आपके पति ने आपके लिए घर में कुछ स्पेशल बनाया हो और आप ऑफिस में या फिर कहीं और बार-बार पार्टी करके आती हैं।
ऐसा एक बार हो तो चल जाता है। लेकिन अगर ऐसा बार -बार हो, तब आपको कैसा महसूस होता है? शायद बहुत बुरा लगता होगा?
रिश्ते टूटने की वजह बड़ी – बड़ी नहीं छोटी – छोटी होती है। ऐसे में अपने रिश्ते को सहेजने और संवारने के लिए इन छोटी-छोटी बुरी आदतों को अभी छोड़ दीजिए।
समाधान क्या है
कभी-कभी आप ऑफिस की आपाधापी में घर पर डिनर ना करने की सूचना नहीं दे पाते। अगर ऐसा एक बार होता है। तो कोई बात नहीं । लेकिन अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो यह आपके सुंदर रिश्ते को खराब कर सकता है। आपकी गृहस्ती बर्बाद हो सकती है।
आपका बाहर खाना सिर्फ रिश्ते को ही खराब नहीं करेगा। आपके शरीर और हाजमे को भी नुकसान पहुंचने वाला है। ऐसे में अगर आप बाहर या ऑफिस में पार्टी कर रहे हैं तो इसकी सूचना पहले ही अपनी पत्नी को दे दे। कभी-कभी ऐसा होता है।
हम छोटी-छोटी चीजों को छुपा जाते हैं और फिर वह बहुत बड़ा विकराल रूप लेकर रिश्ते तोड़ देती हैं। घर में भोजन की बर्बादी तो होती ही है। आपका स्वास्थ्य भी खराब होता है। ऊपर से रिश्ते भी। ऐसे में भलाई इसी में है कि इन पार्टियों को सीमित करें अथवा अपने परिवार को इसकी पूर्व सूचना दें।