– डाक्टर उरुक्रम शर्मा
लो जी अंहकार करो, दंभ भरो। बिना बात की हुंकार करो। हश्र फिर होना तय होता है। अब देखो, दामाद देश (इंग्लैंड) की क्रि केट टीम भारत में खेलने आई। आने से पहले हल्ला मचाया, मारा डालेंगे, काट देंगे, पिच पर ही रौंद देंगे। बाउंसर्स को खेल नहीं पाएंगे। अब दामाद देश के फिरंगी आकर हल्ला मचाएंगे तो ससुराल में तो इज्जत बख्शी ही जाएगी। भारतीय क्रिकेटर बिल्कुल शांत रहे। चुपचाप सब देखा और सहन किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में Rajasthan Royals के सभी मैचों का शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
अब दामाद देश वालों को कोई रिएक्शन नहीं मिला तो कहा, बैजबाल के आगे इंडियन्स टिक नहीं पाएंगे। पहले ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को धूल चटा दी। अब तो दामाद देश वाले बहुत आक्रामक हो गए। भारतीय खिलाडिय़ों ने हार स्वीकार की। शांत रहे, खामोश रहे। तय किया कि हमारा खेल अब हल्ला मचाएगा और वो ही जवाब देगा। दूसरे से लेकर पांचवे टेस्ट मैच तक भारत के शेर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पड्डिकल, ध्रुव जुरेल, सरफराज, अश्विन, रविन्द्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप ने पूरी तरह से इंग्लैंड को चारों खाने चित्त कर दिया।
गेंद और बल्ले के साथ साथ फील्डिंग में जो बहादुरी दिखाई कि इंग्लैंड बैजबाल भूल गया। शुभमन गिल का 15 मीटर उल्टा दौडक़र लिया गया कैच और ध्रुव जुरेल की पांचवे टेस्ट में स्टंपिंग बरसों तक याद रखी जाएगी। यशस्वी जायसवाल की दो डबल सेंचुरी तो इंग्लैंड वाले भी कभी भूल नहीं पाएंगे। इंग्लैंड के बालर्स की इतनी पिटाई होगी, फिरंगियों ने आने से पहले सोचा भी नहीं था। इतनी जल्दी अश्विन, जडेजा, बुमराह और कुलदीप की गेंदों के चक्कर में फंस जाएंगे, उम्मीद भी नहीं की होगी।
यह भी पढ़ें: ऐसे खरीदें IPL 2024 के लिए Rajasthan Royals के ऑनलाइन टिकट, जानें कीमत
सवाल यह है कि काम ऐसे करे कि आपका काम खुद हल्ला मचाकर अपना शोर करे। इंग्लैंड ने यही गलती की और मुंह लटकाए देश जाना होगा। कभी किसी को कम आंकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इंग्लैंड ने भारत के साथ यही गलती की। भारत ने शांत रहकर यह जवाब दिया। बैजबाल का हल्ला मचाया तो भारत ने दिखा दिया कि बैजबाल की कैसे बैंड बजाई जाती है। इसलिए अहंकार, दंभ हमेशा पतन का कारण बनता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…