जयपुर। दुनियाभर में चर्चित अमेरिकन रियलिटी शो अमिजिंग रेस की शूटिंग जयपुर में कि जाएगी। यह एक एडवेंचर रियलिटी गेम शो है जिसकी शूटिंग जयपुर में होने जा रही है। इस शो का यह 35 वां सीजन है जिसके 2 एपीसोड जयपुर में शूट किए जाएगे। अमेजिंग रेस शो में 10 टीमों के द्वारा भाग लिया जा रहा है।
जयपुर के एयरपोर्ट से इस शो की शुरूआत होगी। जयपुर एयरपोर्ट पर सभी टिमों को एक टास्क् दिया जाएगा जिसके तहत सभी टीमों को अपनी अपनी टैक्सी ढूंढुनी होगी। सभी टीमों के द्वारा अपनी-अपनी टैक्सी ढूंढी जाएगी उसके बाद वहा से सभी टीमे आमेर फोर्ट के लिए रवाना होगी। यहा से टीम के लिए एक नया टास्क शुरू होगा इस टास्क के तहत सभी टीमों को हाथी के जरिए आमेर पहुंचना होगा। ऐसे धीरे-धीरे टास्क पूरा करती हुई टीमे आगे बढ़ती जाएगी।
टीमों को दिए गए टास्क में प्रत्येक टीम को हर चरण में सुराग निकालने होंगे। दुनियाभर में चर्चित एडवेंचर रियलिटी गेम शो अमेजिंग रेस का पहला सीजन 2001 में आया था। इस सीजन को खुब पसंद भी किया गया था इसे दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला था। इस बार इस शो के एपिसोड़ जयपुर में शूट किए जा रहे है। इस शो के कार्यकारी निर्माता डोगनियरी ने बर्ट्रम वैन मुंस्टर और जोनाथन लिटमैन के साथ मिलकर तैयार किया है।
शो की शूटिंग के लिए टीम कई दिनों से जयपुर में है। टीम के द्वारा टास्क की तैयारी की जा रही है। शो की शूटिंग जयपुर मे 22 जून से 24 जून तक की जाएगी। शो की शूटिंग को लेकर टीम ने तैयारियां तेज कर दी है।