1st Chaitra Navratri Wishes Maa Shailputri : चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रहेगा। इन 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग 9 स्वरूपों की पूजा की जायेगी। पहले दिन मां शैलपुत्री कीपूजा विधि-विधान से की जायेगी। आदि शक्ति मां दुर्गा का प्रथम रूप ‘शैलपुत्री’ का है। मां आदि शक्ति ने पर्वतराज हिमालय के घर में पुत्री रूप में जन्म लिया था, तब उन्हें यह नाम मिला। शैलपुत्री नाम में शैल का अर्थ है पर्वत और पुत्री से आशय है पर्वत पुत्री।
मां शैलपुत्री की सवारी वृषभ है। मां के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प है। मां को वृषोरूढ़ा और उमा के नाम से भी जाना जाता है। मां के दाहिने हाथ में त्रिशूल हैं, जो भक्तो की रक्षा करता है और उन्हें अभयदान देता है। यह त्रिशूल मां के भक्तों पर संकट डालने वाले पापियों का सर्वनाश करता है। मां शैलपुत्री के बाएं हाथ में शुशोभित कमल का पुष्प ज्ञान और शांति का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में मां शैलपुत्री स्थिरता और दृढ़ता का प्रतीक है।
यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2024 Wishes, Shayari, Quotes के जरिए परिजनों को भेजें शुभकामनाएं
मां शैलपुत्री से जुड़े बधाई संदेश
आदिशक्ति मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री को सफ़ेद वस्तुएं अतिप्रिय है। मां को पूजा के दौरान सफ़ेद वस्त्र, सफेद पुष्प और सफेद भोग चढ़ाया जाता है। यहां हम चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री से जुड़े बधाई संदेश बता रहे है, इन्हें परिचितों को भेजकर आप भी पहले नवरात्रि को विशेष बना सकते है।
यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2024: इस चैत्र नवरात्रि घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें मतलब
माँ शैलपुत्री आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करे। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं..।
************************
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माँ शैलपुत्री का आशीर्वाद मिले।
************************
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगल कामनाओं के साथ चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री का आशीर्वाद बना रहे।
************************
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है, जिंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है..।” माँ शैलपुत्री की पूजा की मंगल शुभकामनाएं !!
************************
कुमकुम भरे कदमों से आए मां शैलपुत्री आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार। प्रथम नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं !!
************************
मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं, जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं..। माँ शैलपुत्री की पूजा की मंगल शुभकामनाएं !!