Muslims Conversion in Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एकसाथ 20 मुस्लिमों द्वारा सामूहिक रूप से हिंदू धर्म अपनाने की खबर सामने आई है। इंदौर में यह सामूहिक धर्म परिवर्तन उसी स्थान पर हुआ है जहां खजराना गणेश मंदिर में अप्रैल में 8 मुस्लिमों ने सनातन धर्म अपनाया था। मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन के लिए इस मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। धर्म परिवर्तन करने वाले इन लोगों लोगों में 1 इंदौर के खजराना का रहने वाले है बाकी लोग अन्य जिलों से हैं।
12 पुरूष और 8 महिलाओं ने बदला धर्म
इंदौर में धर्म परिवर्तन करने वाले इन लोगों में 12 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी का कहना है कि उन्होंने हिंदू धर्म के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने और अध्य्यन करने के बाद ही उसें अपनाया है। मंत्रोच्चार के साथ ही खजराना गणेश मंदिर में इन लोगों को हिंदू बनाकर घर वापसी कराई गई। खजराना मंदिर लाने से पहले इन सभी लोगों की पाटीदार समाज की धर्मशाला में पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी और 10 नदियों के जल से स्नान से कराया। फिर भगवा वस्त्र धारण करवा कर खजराना मंदिर लाया गया जहां अनुष्ठान करके उनका धर्म परिवर्तन कराया गया।
अप्रैल में 8 मुस्लिम बने थे हिंदू
आपको बता दें कि इसी साल 27 अप्रैल को खजराना मंदिर में 8 मुस्लिमों ने हिंदू धर्म ग्रहण किया था। खजराना के ही हैदर ने अपना धर्म और नाम परिवर्तन किया था जिसके बाद उसका नाम हरि कर दिया गया।
धर्म बदलने वाले 20 लोगों के नाम पहले और अब
रजिया से रानी
नीलोफर शेख से निकिता
अक्षां शेख से आकांशा
अंजुम शाह से आरती
जमीला बी से जमना बाई
सुरया बी से पूजा
मेहरून बी से ममता
रुककया से रुक्मणि
जरीना बी से जानवी
अबरार से अभिषेक
मुबारिक से मनीष
रजाक सय्यद से रोहित
रहमान से हीरालाल
रइस से राजू
रईस खान से अर्पित
कालू खा से करुलाल
जाकिर से राहुल
शमीम शाह से शानू