Amarnath Yatra Online Registration Process : सनातन प्रेमियों को जिस धार्मिक यात्रा के बेसब्री से इंतजार रहता है, वह ‘अमरनाथ यात्रा’ अब शुरू हो चुकी है। अमरनाथ गुफा भगवान भोलेनाथ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है। प्रशासन के मुताबिक, यह यात्रा 29 जून, 2024 से शुरू हो जायेगी। इस यात्रा के रजिस्ट्रेशन से पहले आप पूरी तरह स्वस्थ रहे, यह जरुरी है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने माता पार्वती को इसी स्थान पर अमर कथा सुनाई थी। इसके बाद से ही बाबा बर्फानी यहां पर साक्षात विराजते हैं। इसी जगह पर देवी का एक शक्तिपीठ भी है। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ पहुंचते है।
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 दिन (सोमवार) से शुरू हो गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की वेबसाइट के अनुसार, अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को जाकर समाप्त हो जाएगी। इस यात्रा के लिए Online Registration Fees प्रति व्यक्ति 150 रुपए तय हुई है, जिसका भुगतान वेबसाइट पर बताई गई अलग-अलग बैंक शाखाओं के माध्यम से कर सकते है।
यह भी पढ़े: सनातन प्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म! अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन शुरू हुए आवेदन
– श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर विजिट करें। (अथवा App भी).
– वेबसाइट के मेन्यू में दिए गए ‘Online Service‘ विकल्प का चुनाव करें।
– इसके बाद Yatra Permit Registration पर क्लिक करें।
– अब I Agree पर टिक करके Register पर क्लिक कर देवें।
– यात्री अपनी जानकारी भरें और Submit कर देवें।
-इसके पश्चात दर्ज किए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
– ओटीपी दर्ज करें और आवेदन फीस ऑनलाइन ट्रांसफर कर देवें।
– इस तरह अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
-अंत में यात्रा परमिट डाउनलोड कर लें, जोकि आपके बाद में काम आएगा।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…