Basant Panchami Rajasthan 2024: राजस्थान के बारां जिले से एक विवादित मामला सामने आया हैं। इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका हैं। जिसके बाद पूरे राजस्थान के लोगों में गुस्से का माहौल हैं। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि बारां जिले के सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर अपने स्टूडेंट को स्कूल में मां सरस्वती की तस्वीर लगाने से मना कर रही हैं। वह कह रही है कि विद्या की देवी सावित्रीबाई फुले है।
वीडियो में महिला टीचर ग्रामीणों को मां सरस्वती की पूजा करने से भी रोकती दिखाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद महिला टीचर का न सिर्फ ग्रामीण विरोध कर रहे हैं बल्कि प्रदेश के सभी लोग जमकर बवाल मचाने में लगे हैं। महिला टीचर की यह हरकत किसी को भी पसंद नहीं आ रही हैं।
मामला बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र के लकड़ाई गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। मामला गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का हैं। कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की तस्वीर लगाने को लेकर ग्रामीण तथा स्कूल की अध्यापिका के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
यह भी पढ़े: अब डॉक्टरों पर गिरी भजन लाल सरकार की गाज, अस्पताल में मिलेंगे हाजिर
मां सरस्वती की तस्वीर ना रखने देने की बात विरोध स्कूल के अन्य टीचर ने भी किया। लेकिन महिला टीचर से किसी की नहीं सुनी। पूरे मामले में ग्रामीणों की एंट्री हुई और उन्होंने मां सरस्वती की तस्वीर रखने को कहा। इसके बाद महिला टीचर ने कहा – ‘विद्या की देवी सरस्वती नहीं है, विद्या की देवी तो सावित्रीबाई फुले है।’ काफी बहसबाजी के बाद गांव के सरपंच तथा भाजपा पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवा दिया।
यह भी पढ़े: Basant Panchami 2024: जाने बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का महत्त्व
पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, इस विषय की जानकारी मुझे नहीं है, हम इस मामले में सत्यता की जांच करवाएंगे। सत्यता होगी तो जो न्यायोचित होगा वह करेंगे।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…