Budhwar Ke Upay : सनातन धर्म शास्त्रों के अुनसार सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय गणेश जी को समर्पित है और इस दिन गणेश जी की विधिवत् पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। इतना ही नहीं बल्कि व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है। यह भी माना जाता है कि गणेश जी के नाम मात्र से ही व्यक्ति के कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुधवार को करने वाले ऐसे उपाय जिन्हें करने से धन धान्य की कोई कमी नहीं होती।
बुधवार को करें ये उपाय (Budhwar Ke Upay)
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार को भगवान श्रीगणेश की पूजा करना शुभ फलदायी माना जाता है। बुधवार को व्रत करने और कुछ उपाय करने से गणेश जी महाराज प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा करते हैं। गणेश जी के नाम मात्र से ही भक्तों को कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। भगवान गणेशजी के पूजन के दौरान उन्हें दूर्वा अर्पित करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं।
– यदि आप लंबे समय से नौकरी में असफलता देख रहे हैं तो तो बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं। यह उपाय करने से बिगड़े काम बनने लगेंगे।
– बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करना शुभ फलदायी होता है। इस दिन व्रत करने और कुछ उपाय आदि करने से भगवान गणेश जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। गणेश जी के नाम मात्र से ही भक्तों को कार्यों में सफलता हासिल होती है। भगवान गणेश पूजन के दौरान उन्हें दूर्वा अर्पित करने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें : आज 21 अगस्त बुधवार का हिंदू वैदिक पंचांग
– यदि आपको लंबे समय से नौकरी में असफलता मिल रही है तो बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं। ऐसा करने से आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे।
– बुधवार को भगवान गणेश जी के मंदिर जाकर उन्हें तिलक या सिंदूर लगाए। इसके बाद उनके माथे से तिलक लेकर अपने माथे पर लगा लें ऐसा करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है।
– कुंडली में बुध का दोष होने पर लोगों को धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणेश के साथ मां लक्ष्मी और बुध देव की विधि-विधान से पूजा करें।
– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुधवार को पूजा करने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इससे मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है और धन संबंधी समस्याएं दूर होती है।