Chaitra Navratri 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से आरंभ होकर 18 अप्रैल को समाप्त हो रही है। चैत्र नवरात्रि के इस अवसर पर हम आपको मध्य प्रदेश के विदिशा में प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के बारे में बता रहे है। इस मंदिर के नाम से ही दुर्गा नगर बसाया हुआ है। दुर्गानगर स्थित इस प्राचीन ज्वालादेवी मंदिर में अखंड ज्योति जलती रहती है। मंदिर में कई भक्त अखंड ज्योति जलवाने आते है, जिसमें एक ज्योति CM के नाम से भी है।
करीब 10 हजार वाली आबादी के बीच स्तिथ मां दुर्गा के नाम से ही दुर्गा नगर कहलाया था। इस नगर में ही साल 1957 में महंत पंडित दयाल चतुर्वेदी ने मंदिर में ज्वाला देवी (Jwala Devi Mandir) की प्रतिमा की स्थापना की थी। इसके बाद से लेकर आज तक यहां अखंड ज्योति जल रही है। कई भक्तों के नाम से यहां ज्योति जल रही है, जिसमें एक ज्योति बीते करीब 26 साल से जल रही है, जोकि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से है।
यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2024: पेड़ को चीर प्रकट हुई मां शक्ति! अद्भुत है 300 फ़ीट ऊंचा यह मंदिर
पूर्व CM शिवराज के नाम की अखंड ज्योति
महंत पं.रामेश्वर दयाल चतुर्वेदी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से भी मंदिर में पिछले 26 सालों से ज्योति जल रही है। इसका खर्च भी शिवराज सिंह ही देते है, वे इसका पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से देते है। वही उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी इस मंदिर में दर्शन करने आती रहती हैं। लोग बताते है कि, मंदिर में माता के सामने ज्योत जलवाने के लिए देश नहीं विदेश से भी लोग आते है। जोत की देखभाल के लिए ड्यूटी लगती है।
यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2024: इस चैत्र नवरात्रि घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें मतलब
जोत देखभाल ड्यूटी करते हैं मंदिर पंडित
जिस नगर में दुर्गा मंदिर बसा है, इस जगह को पहले ‘हाजी वली तालाब’ के नाम से जानते थे। साल 1957 में मां दुर्गा ने प्रभु दयाल चतुर्वेदी को मां ने सपने में दर्शन दिए, तो इसके बाद उन्होंने मंदिर बनवाकर मां दुर्गे की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। साथ ही उन्होंने मंदिर को एक चांदी का सिक्का भेंट किया जो प्राण-प्रतिष्ठा के समय जमीन में रखा जाता है। उस समय से लेकर अब तक मंदिर में भक्तों के नाम से जल रही जोत की देखभाल के लिए पंडितों की ड्यूटी लगती है।