Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इन पवित्र दिनों में मां दुर्गा की पूजा और व्रत रखने से व्यक्ति को जीवन की हर परेशानी से छुटकारा मिलता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस वर्ष चैत्र नवरात्री 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रहेंगे। हर व्यक्ति अपने-अपने प्रोफेशन के साथ जुड़ा रहकर इन दिनों मां शक्ति के नव स्वरूपों की पूजा करता है। हिंदू धर्म में इन दिनों कुछ भी गलत करने की मनाही होती है। लेकिन साल 2017 में अभिनेत्री सनी लियोन ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने देशभर में बवंडर पैदा कर दिया था।
अवसर था शारदीय नवरात्रि के दिनों का, जब गुजरात में सनी लियोन के एक विज्ञापन ने हंगामा मचा दिया। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि, गुजरात में डांडिया महोत्सव काफी फेमस है, जो नवरात्रि के दिनों में खूब खेला जाता है। ऐसे में एक कंडोम कंपनी ने सनी लियोन के साथ अपना एक विज्ञापन शूट किया। इस विज्ञापन में गुजराती में लिखा था “नो से*क्स सिर्फ डांडिया।” विज्ञापन की टैगलाइन थी – आ नवरात्रि ए रामो, परंतु प्रेमथी।
यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2024 व्रत के दिनों में यौन संबंध पड़ेगा भारी! झेलना पड़ता है ऐसा दुःख
सनी के विज्ञापन पर भड़क उठी आग!
विज्ञापन में सनी लियोन भी अंतरंग कपड़ों में दिखाई दी। यह विज्ञापन जगह-जगह लगाया गया। गुजरात में कई जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग इस विज्ञापन के लगाए गए। लोगों को नवरात्रि के दिनों में धार्मिक उत्सव के साथ कंडोम विज्ञापन देखकर असहज लगा। लोगों ने सड़कों पर उतरकर इस विज्ञापन का विरोध किया। हिंदू समुदाय ने इसके खिलाफ पुरजोर आवाज उठायी। साथ ही कंडोम विज्ञापन को हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।
यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2024 में मिलेगा कर्ज से छुटकारा! ऐसे करें मां की चमत्कारी पूजा
बवंडर के बाद गुजरात से विज्ञापन को हटा लिया गया। सीएआईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा था, सनी लियोन जैसे ब्रैंड एंबेसडर मोटा पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। ऐसे में इस तरह के उत्पादों से जुड़ने वाले सेलेब्रिटियों के लिए नियम-कानून बनाये जाने चाहिए।