Chaitra Navratri 2024 Wishes, Shayari, Quotes: चैत्र नवरात्रि का पर्व मंगलवार, 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अगले नौ दिन तक विधि विधान से की जानी है। साथ ही मां को पसंदीदा चीजों से भोग भी लगाया जाएगा। यह नवरात्रि का पर्व हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। सनातन धर्म में आस्था रखने वाले साधक मां के मंदिरों में जाकर अपनी मनोकामना सिद्दी की मांग मां दुर्गा से करते है। हर नौ दिन मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है और लोग अपने परिचितों को मां के नाम के संदेश प्रेषित करते है।
चलिए पढ़ते है ऐसे ही कुछ नवरात्रि संदेशों को-
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!
************************************
सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
जय माता दी!
************************************
मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन।
जय माता दी!
************************************
मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
जय माता दी!
************************************
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।
जय माता दी!
************************************
सारी दुनिया है जिनकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम सभी हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल!
जय माता दी!
************************************
मां लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो
मां सरस्वती का हरदम साथ हो
गणेश जी का घर में निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आप सभी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
जय माता दी!
************************************
शेर पर सवार होकर आईं मां अंबे
सभी के लिए लाईं खुशियों का वरदान
घर-घर में विराजी अंबे मां, सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!
यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2024: इस चैत्र नवरात्रि घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें मतलब