जयपुर। Char Dham Yatra Booking को लेकर इस समय श्रद्धालु उत्साह में हैं और IRCTC Tour Package के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। यदि आप भी चार धाम यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यही शानदार मौका है। क्योंकि IRCTC यानि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की तरफ से चार धाम की यात्रा कराई जा रही है। इसको लेकर आईआरसीटीसी की तरफ से एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) जारी किया गया है जिसमें हरिद्वार, बरकोट, जानकी चट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा कराई जा रही है।
12 जून से शुरू हो रही चार धाम यात्रा
आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत 12 जून से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से की जा रही है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को 11 दिन और 12 रातें बिताने का मौका दिया जा रहा है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिल रही है। हालांकि, इस टूर पैकेज के लिए टैरिफ यात्री द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के अनुसार है। यह टूर पैकेज 62220 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है।
Women से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
IRCTC Tour Package की खास बातें
पैकेज का नाम–
Yatra to Badrinath-Kedarnath-Gangotri-Yamunotri (Chardham – North India) Ex Bhubaneswar (SCBA44)
यात्रा के स्थान–
हरिद्वार, बरकोट, जानकी चट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, केदारनाथ और बद्रीनाथ
टूर की शुरूआती डेट–
12 जून, 2024
यात्रा की अवधि–
12 दिन/11 रात
यात्रा का मोड–
फ्लाइट
आईआरसीटीसी टूर पैकेज की ऐसे करें बुकिंग
इस चार धाम टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं। इस टूर पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8287932319, 9110721132 नंबरों पर संपर्क करके भी पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Ram Mandir का फैसला पलटेगी कांग्रेस! प्रमोद कृष्णम ने खोला राहुल गांधी का राज
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।