Ganesh Ji Shayari Hindi: हिंदू धर्म में भगवान गणेश जी की सर्वप्रथम पूजा की जाती हैं। किसी भी कार्य की शुरुआत में गणेश जी की पूजा का विशेष महत्त्व हैं। यदि दिन बुधवार का हो, तो यह और भी विशेष हो जाता हैं। दरअसल, गणपति बप्पा के नाम से जन-जन के तन-मन में वास करने वाले प्रभु गणेश जी की विशेष पूजा के लिए बुधवार का दिन शास्त्रों-पुराणों में तय हैं। यहां हम लेकर आए हैं, गणपति बप्पा पर बनी कुछ लोकप्रिय हिंदी शायरियां-
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी ||१||
**************************
एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ
गणेश उत्सव के पावन पर्व में
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले ||२||
यह भी पढ़े: Ganesh Mandir Rajasthan: अदभुत हैं मरुधरा के ये 7 गणेश मंदिर! बप्पा करते हैं मुराद पूरी
**************************
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला ||३||
**************************
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार ||४||
यह भी पढ़े: Ganesh Mandir Jaipur: चमत्कारी हैं ये 4 गणेश मंदिर! हर बुधवार का नजारा होता हैं अदभुत
**************************
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं ||५||