अक्षय तृतीया विशेष जानें क्या है खास?
सोना, सोने नहीं देता। फिर भी हम भारतीय सोना खरीदने में सबसे आगे है। अक्षय तृतीया का पर्व नजदीक है। इस दिन विवाह के अबूझ मुहूर्त पर आभूषणों के साथ-साथ सोने के अन्य सामान भी खरीदे जाते हैं। मान्यता है, इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर सोने की खरीदारी खूब होती है। अब बाजार में सोने के भी बहुत से विकल्प उपस्थित हैं। ऐसे में आप क्या खरीदने जा रहे हैं? गोल्ड ज्वेलरी या फिर कॉइन या कहीं और निवेश करने की सोच रहे है?
अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर बड़े-बड़े ज्वेलर्स ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं। इसी के तहत कोई गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में कमी कर रहा है। तो कोई अन्य ऑफर से ग्राहकों को लुभा रहा है। इतना ही नहीं कुछ ज्वेलर्स सोने की खरीदी पर फ्री सोने का सिक्का दे रहे हैं। तो इस अक्षय तृतीया सोना खरीदने से पहले आप भी ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जान ले।
अक्षय तृतीया पर कैसे पाएं फ्री सोने का सिक्का
अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ग्राहकों को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट दे रहा है। साथ ही ₹30000 से अधिक गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर ग्राहकों को 100 मिलीग्राम गोल्ड कॉइन फ्री में दिया जा रहा है
सोने के गहनों पर तगड़ा डिस्काउंट
मालाबार गोल्ड डायमंड के अलावा तनिष्क जो जाना पहचाना नाम है। अक्षय तृतीया के मौके पर ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर 25% तक का तगड़ा शानदार डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर 14 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगा। इस ऑफर के जरिए 15 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 के बीच सस्ते रेट पर गोल्ड की ज्वेलरी खरीद सकते हैं। और हां,खरीदने से पहले हॉल मार्क जरूर जांच लें।