जयपुर। Hindu Population : हिंदू एक ऐसा धर्म है जिसके मानने वालों की संख्या भारत में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म भी है जिसके चलते हिंदू पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि दुनिया में कई ऐसे मुस्लिम देश भी हैं जहां हिंदू लोग बहुत बड़ी संख्या में रहते हैं। इसके साथ ही दुनिया में तीन ऐसे देश भी हैं जहां हिंदू धर्म वहां का प्रमुख धर्म है जिनमें भारत, नेपाल और मॉरीशस शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के 10 ऐसे देशों के बारे में जहां हिंदू सबसे अधिक निवास करते हैं।
दुनिया में 1.2 अरब हिंदू
प्यू रिसर्च के मुताबिक दुनिया के अलग-अलग देशों में करीब 1.2 अरब हिंदू रहते हैं। भारत की कुल जनसंख्या में 78.9 प्रतिशत निवासी हिंदू धर्म मानने वाले हैं। नेपाल में 80.6 प्रतिशत लोग हिंदू धर्म मानते हैं। वहीं, मॉरीशस में 50 प्रतिशत से अधिक लोग हिंदू धर्म के हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ धर्म होने के बावजूद किसी देश का धर्म नहीं है। हिंदू आज के समय में कैरेबियन, दक्षिण पूर्व एशिया, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका सहित दुनिया भर में निवास कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या क्रिश्चियन धर्म मानने वालों की है, दूसरे नंबर पर इस्लाम धर्म को मानने वाले हैं। जबकि तीसरे स्थान पर हिंदू धर्म को मानने वाले है।
हिंदुओं से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
भारत में निवास करते हैं सबसे अधिक हिंदू
साल 2020 में जारी प्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार भारत में दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबादी है जिसकी संख्या लगभग 1.094 बिलियन है। दुनिया के लगभग 95 प्रतिशत हिंदू सिर्फ भारत में रहते हैं। वहीं, नेपाल में 28.6 मिलियन हिंदू रहते हैं जो दूसरी सबसे बड़ी हिंदू आबादी है। नेपाल 2008 तक दुनिया का एकमात्र हिंदू राष्ट्र था।
अमेरिका और ब्रिटेन में हिंदुओं का दबदबा
अमेरिका में 2.51 मिलियन हिंदू धर्म के लोग रहते हैं। इनमें 90 प्रतिशत अमेरिकी हिंदू अप्रवासी और अप्रवासियों के बच्चे हैं, बाकी 10 प्रतिशत धर्मांतरित हैं। यूएसए में हिंदू-अमेरिकियों की शैक्षणिक स्थिति सबसे ऊपर है। साथ ही यूके, मलेशिया और म्यांमार मे भी भारी संख्या में हिंदू रहते हैं। ब्रिटेन में अल्पसंख्यकों की तुलना में ब्रिटिश हिंदुओं की आर्थिक स्थिति सबसे बेहतर है।
पाकिस्तान में गैर हिंदुओं की स्थिति खराब
पाकिस्तान में करीब 4 मिलियन हिंदू रहते हैं जो यहां की कुल जनसंख्या का 1.9 फीसदी है। पाकिस्तान में लगातार हिंदू धर्म के साथ ही बौद्ध धर्म और सिख धर्म का पतन हो रहा है। यहां पर गैर-मुस्लिमों का भेदभाव और उत्पीड़न किया जाता है। वहीं, श्रीलंका में हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है। यहां पर 3.09 मिलियन हिंदू रहते हैं जो देश की छठी सबसे बड़ी आबादी है। श्रीलंका में रहने वाले हिंदू अधिकतर तमिल हैं।
बांग्लादेश में भी कम हो रही हिंदुओं की जनसंख्या
बांग्लादेश में लगभग 13.8 मिलियन हिंदू रहते हैं जो इस देश की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है। यहां की कुल जनसंख्या में 8.2 प्रतिशत लोग हिंदू धर्म मानने वाले हैं। यहां पर भी 1940 के बाद से हिंदूओं की संख्या में लगातार कमी हो रही है। इसके अलावा इंडोनेशिया में 4.2 मिलियन हिंदू रहते हैं जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हिंदू समुदाय है।
यह भी पढ़ें : सुनीता विलियम्स ने पहुंचाई अंतरिक्ष में गीता, इन महिलाओं ने किया भारत का नाम रोशन
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।