जयपुर। Holi 2024 Chandra Grahan : आज होली के मौके पर इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा है। यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू हो कर दोपहर 3 बजकर 01 मिनट तक है ऐसे में होली पर चंद्र ग्रहण का साया है। ज्योतिषविदों के अनुसार चंद्र ग्रहण के बाद कुछ विशेष उपाय जरूर करने चाहिए जिनसे ग्रहण के बाद पड़ने वाला प्रभाव कम हो जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि होली पर कौनसे उपाय करके आप चंद्र ग्रहण के साये को काफी हद तक मिटा सकते हैं।
खुशहाली और शांति के लिए करें ये उपाय
खुशहाली और शांति के लिए एक लोटे में जल लेकर उसमें सफेद फूल डालें और इस जल से चंद्रमा को अर्घ्य दें। इसके बाद मन की शांति के प्रार्थना करें।
सेहत के लिए करें ये उपाय
होली पर सफेद वस्त्र धारण करें। हल्की सी चंदन या गुलाब की सुगंध लगाएं। ‘ऊं सोम सोमाय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने पर आपकी सेहत उत्तम रहेगी।
प्रेम में सफलता के लिए करें ये उपाय
प्रेम में सफलता के लिए होली की रात राधा कृष्ण को गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं एक बार मधुराष्टक का पाठ करें आज के दिन काले रंग के वस्त्र धारण न करें।
यह भी पढ़ें: Holi Sher Shayari : होली पर भेजे ये 5 मशहूर शेर, शायरी से कहें होली मुबारक
सुखी दांपत्य जीवन के लिए करें ये उपाय
होली की शाम केवल चावल चीनी और दूध से खीर बनाएं और भगवान शिव को अर्पित करें। पति-पत्नी एक साथ उस खीर को ग्रहण करें ऐसा करने पर रिश्ते में प्यार की मिठास घुल जाएगी।
संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
होली की रात श्रीकृष्ण के बाल सवरूप के सामने घी के दो दीपक जलाएं। उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं। 108 बार कृष्ण-कृष्ण का उच्चारण करें।
धनधान्य का लाभ के लिए करें ये काम
होली के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करें। होली की रात लाल वस्त्र धारण करें। हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
कर्ज और मुकदमे से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
होली की रात हनुमान जी के सामने नौ बातियों वाला दीपक जलाएं। संकट मोचन हनुमानाष्टक का 9 बार पाठ करें। कर्ज या मुकदमे से मुक्ति की प्रार्थना करें।
यह भी पढ़ें: Happy Holi Wishes: होली पर भेजे ये मदमस्त संदेश, मजा ही आ जाएगा
चंद्रग्रहण के बाद जरूर करें ये उपाय
चंद्र ग्रहण के बाद घर में पूजा स्थान की साफ सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करें। स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें। फिर अपने गुरु या शिव जी की उपासना करें। फिर किसी निर्धन व्यक्ति को सफेद वस्तु का दान करें। पूजा उपासना में इतनी शक्ति है कि इसके शुभ प्रभाव ग्रहण के दुष्प्रभावों को दूर कर देंगे।
चंद्र ग्रहण के बाद होली पर राशिनुसार ऐसे करें दान
मेष- ग्रहण के बाद चावल का दान करें
वृष- ग्रहण के बाद चीनी का दान करें
मिथुन- ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
कर्क- ग्रहण के बाद दूध का दान करें
सिंह- ग्रहण के बाद चावल का दान करें
कन्या- ग्रहण के बाद नारियल जल में प्रवाहित करें
तुला- ग्रहण के बाद चीनी का दान करें
वृश्चिक- ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
धनु- ग्रहण के बाद चावल का दान करें
मकर- ग्रहण के बाद दूध का दान करें
कुंभ- ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
मीन- ग्रहण के बाद दूध का दान करें