Islam me Humbistari : इस्लाम में हर चीज का एक तरीका है। कोई भी काम चाहे वो कितने ही छोटे लेवल का हो उसका एक उसूल और अदब होता है। बात अगर हमबिस्तरी की हो (Islam me Humbistari) इस्लाम में इसका भी एक नबवी तरीका है। हम आपको हमबिस्तरी का सुन्नत तरीका (Islam me Humbistari ka Sunnat Tarika) बताने जा रहे हैं। ताकि इस अमल को भी आप सवाब कमाने का जरिया बना सके। कई युवा मुस्लिम हमबिस्तरी का तरीका मालूम न होने के कारण वहशी बन जाते हैं। इस पोस्ट को शादीशुदा मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि कोई एक बंदा भी अगर इस्लामी तरीके से सोहबत (Islam me Sohbat) करने लग गया तो आपकी आखिरत संवर जाएगी। अल्लाह हमें नबी के तरीके पर चलने की तौफीक अता फरमाएं। आमीन
यह भी पढ़ें : Ramzan me Humbistari: रोजे की हालत में बीवी के साथ ये काम मत कर लेना, वरना बर्बाद हो जाओगे!
इस्लाम में हमबिस्तरी (Islam me Humbistari) सुन्नत तरीके से करने का हुक्म है। बेहतर और सुन्नत तरीक़ा यह है कि बीवी से सोहबत मुबाशरत जिमाअ (संभोग करने से पहले) मीठी मीठी प्यार व मुहब्बत भरी बातें करें और एक दूसरे के नरम व नाज़ुक अंगों को छुएं और इंटरकोर्स करते रहे। जब तक के बीवी के भीतर वासना चरम पर नहीं पहुंच जाएं। और वह खुद हमबिस्तरी के लिए आमादा ना हो जाए। मर्द ख़ुद बेचैन व बेक़रार होकर जल्दबाज़ी न करे बल्कि अपने आप पर पूरा इत्मिनान रखे। कई नादान मुस्लिम जानवरों की तरह डायरेक्ट शुरू हो जाते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए। नबी का फरमान है कि हमबिस्तरी मुबाशिरत (Islam me Humbistari ka Sunnat Tarika) के दौरान मर्द और औरत कोई चादर वग़ैरह ओढ़ लें जानवरों की तरह नंगे बदन सोहबत ना करें।
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है कि
“मर्द को चाहिए कि अपनी औरत पर जानवरों की तरह ना करे सोहबत से पहले क़ासिद होता है साहबा ने अर्ज़ किया या रसूलल्लाह वह क़ासिद क्या है इरशाद फ़रमाया वह बोस किनार और मुहब्बत आमेज़ गुफ़्तगू (प्यार भरी बातें) वगै़रह हैं”
संदर्भ – कीमिया ए सआदत, सफ़ह 266
यह भी पढ़ें : Juma ko Humbistari : जुम्मे के दिन हमबिस्तरी करना कैसा है, यहां जान लें
इस बात का हमेशा ख्याल रखें के जब भी बीवी से हमबिस्तरी का इरादा हो तो यह मालूम कर लें कि कहीं औरत हैज़ यानी पीरियड (Islam me Period) से तो नहीं है, चुनाचे औरत से साफ-साफ पूछ ले और औरत की भी जिम्मेदारी है कि अगर वह मासिक धर्म में हो तो बेझिझक अपने शौहर को उससे आगाह करे अगर औरत हालते हैज़ में हो तो हरगिज़ हरगिज़ मुबाशरत ना करे के उन अय्याम (दिनों) में मुबाशरत करना बहुत बड़ा गुनाह है। अल्लाह हमें इस्लामी तरीके से हमबिस्तरी (Islam me Humbistari) करने की तौफीक अता फरमाएँ। खासकर युवा मुस्लिमों और औरतों के बीच में ये पोस्ट जमकर शेयर करें।
❝बिस्मिल्लाही अल्लाहुम्मा जन्निबनश-शैताना वा जन्नीबिश-शैताना मा रज़कताना❞
हिंदी अर्थ – अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ, अए अल्लाह! हमसे शैतान को दूर रख और जो कुछ हमे तू (औलाद) दे उस से भी शैतान को दूर रख।
English Translation: In the name of Allah. O Allah, keep the devil away from us and keep the devil away from what you have blessed us with.
[सहीह बुखारी #3271]
यह भी पढ़ें : Humbistari in Ramadan : रमजान में हमबिस्तरी का सही समय कौनसा है, मुसलमान जान लें
हदीस: रसुलअल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया: “जब कोई शख्स अपनी बीवी के पास आता है (यानी हमबिस्तरी का ईरादा करता है) और ये दुआ पढ़ता है फिर अगर उनके यहा बच्चा पैदा होता है तो शैतान उसे कोई नुक़सान नही पहुंचा सकता।”
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…