Holi 2024 Gulal Gota Jaipur: इस वर्ष होली का त्यौहार देशभर में 25 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा। रंगों के इस पर्व पर सस्ते कृत्रिम रंगों और गुलाल का प्रचलन काफी अधिक हैं। लेकिन इस बीच पारंपरिक रंगों का भी चलन एक बार फिर रफ़्तार पकड़ने लगा है। कृत्रिम रंगों की डिमांड के बीच पारंपरिक ‘गुलाल गोटा’ फिर से बाजार में अपनी जगह बना रहा है। प्राकृतिक रंगों से भरे लाख के छोटे गोल आकार के गेंदों को ‘गुलाल गोटा’ के नाम से जाना जाता है।
जयपुर के कई मुस्लिम परिवार आज भी होली के सीजन में गुलाल गोटे बनाने का काम करते है। राजा-महाराजाओं के समय से ही गुलाल गोटा लोगों की पसंद बना हुआ है। पाक महीना रमजान में रोजा रख मुस्लिम परिवार अब गुलाल गोटे बनाने में जुटे है। होली में रंग-बिरंगे गुलाल गोटे जयपुर समेत देश-विदेश के मंदिरों के लिए सप्लाई किये जाएंगे। विश्वभर में विख्यात मथुरा-वृंदावन की होली को रंगीली और खुशबुदार बनाने के पीछे जयपुर के गुलाल गोटे अहम है।
यह भी पढ़े: Jaipur Holi 2024: गुलाल गोटा से खेलें इस बार की होली, परपंरा है 400 साल पुरानी
जयपुर में कई मुस्लिम परिवारों की आठ से दस पीढ़ियां बीत गई, लेकिन गुलाल गोटे बनाने का काम आज भी जारी है। इन गुलाल गोटे को आम आदमी भी खरीद सकता है। हालांकि, ये बाजार में आने वाले सामान्य कलर गुबारों से थोड़े कीमत में महंगे होते है, लेकिन यकीन मानिए गुलाल गोटा पूरी तरह प्राकृतिक रंगों से भरा होता है, जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है। आप यदि गुलाल गोटा इस होली पर खरीदना चाहते है, तो समय रहते जयपुर का रुख करें।
यह भी पढ़े: Holi 2024 पर गर्लफ्रेंड के फेवरेट रंग से जानें उसका स्वभाव, बढ़ेगा लाइफ में रोमांस
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से आप ‘गुलाल गोटा’ खरीद सकते है। जयपुर के कई मुस्लिम परिवार अब ऑनलाइन भी गुलाल गोटा बेच रहे है। यदि आप जयपुर या उसके आसपास के क्षेत्र में ही रहते है, तो जयपुर आकर इनकी खरीददारी करें, यह आपके लिए काफी सुखद और बजट वाली शॉपिंग होगी। जयपुर बाजार में आपको होली के एक हफ्ते पहले गुलाल गोटे के साथ-साथ कई ऐसी चीजें मिलेंगी, जो इस होली सेलिब्रेशन को खास बना सकते है।
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…
जयपुर। राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रंगों के पर्व होली और…