जयपुर : Jaipur Traffic On Janmashtami : राजस्थान की राजधानी जयपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया जाता है। जयपुर मंदिरों की नगरी है और इसी वजह से इस मौके पर हर साल ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव किया जाता है। जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कई विख्यात मंदिर हैं जिनमें जन्माष्टमी के मौके पर बड़े समारोह आयोजित किए जाते हैं। पिंकसिटी में जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी का मंदिर है जहां सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही अन्य बड़े मंदिरों में भी आयोजन होते हैं। इसी के चलते जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुविधाओं को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए जाते हैं। इसी वजह से आज 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर परकोटा और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अलग इंतजाम किए गए हैं।
जयपुर में वैसे तो सैकड़ों मंदिर हैं लेकिन जन्माष्टमी के अवसर पर जहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाता है वो प्रख्यात मंदिर कुछ ही हैं। यहां पर ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। इन मंदिरों में एकसाथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। जयपुर के परकोटा क्षेत्र में स्थित गोविंद देवजी के मंदिर में विराजमान ठाकुरजी जयपुर के आराध्य देव हैं। ठाकुरजी की इस प्रतिमा को जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय की ओर से वृंदावन से यहां लाकर स्थापित किया गया था। वहीं, मानसरोवर क्षेत्र में स्थित इस्कॉन मंदिर और जगतपुरा क्षेत्र में स्थित अक्षय पात्र मंदिर में भी काफी बड़े स्तर पर आयोजन जन्माष्टमी के अवसर होते हैं। इन सभी बड़े मंदिरों के आसपास श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था (Jaipur Traffic On Janmashtami) में बड़े बदलाव किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर लगता है धनिए की पंजीरी का भोग, जानिए कैसे बनाएं?
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार दोपहर बाद परकोटा और उसके आस पास के क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद (Jaipur Traffic On Janmashtami) रखा जाएगा। शहर के चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ और जोरावर सिंह गेट से परकोटे की ओर बड़ी गाड़ियां को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चारदीवारी क्षेत्र में बसों का प्रवेश निषेध रहेगा। जो बसें जयपुर से दिल्ली की ओर जाती है या दिल्ली से जयपुर की ओर आती है। वे बसें शहर के अंदर से आने जाने के बजाय दिल्ली रोड से होकर नारायण सिंह सर्किल होते हुए केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप की ओर आ जा सकेंगी।
1— कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान चांदपोल गेट, न्यू गेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ और जोरावर सिंह गेट से परकोटे में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।
2— गोविन्द देवजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन भूमिगत पार्किंग चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मंडी जनता मार्केट, जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग में पार्क कर सकेंगे। मन्दिर सेवादारों के पास धारी वाहन ग्लोब ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेगे।
3— सार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग निषेध रहेगा।
4— काले हनुमान जी का मन्दिर व कंवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मंदिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे एवं ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पौंड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेंगे।
5— गणगौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अन्दर भूमिगत पार्किंग में पार्क करेगे ।
6— जलेबी चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा।
7— कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान चारदीवारी में संचालित होने वाली बस/मिनी बसों का प्रवेश निषेध रहेगा इन बसों का संचालन समानांतर मार्गों से किया जाऐगा।
8— जीवन रेखा हॉस्पिटल तिराहा, महल रोड से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ, द्वारकापुरी सर्किल से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ एवं एनआरआई चौराहा से अक्षय पात्र की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Rajasthan News : जयपुर। राज्य की भजनलाल सरकार ने नए साल से पहले 27 आईएएस, 45…
Jaipur News : जयपुर। आज साल 2024 का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर है, जैसा…
Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान में गहलोत राज में बने 17 में से 9 जिलों…
Kirodi Meena News : एसआई भर्ती 2021 को लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का…
Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान में जिलों को लेकर एक बार फिर से बवाल मचा…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया है।…