June Festival List 2024: जून के महीने की शुरुआत होने जा रही है और इस महीने को हिंदी महीनों के अनुसार ज्येष्ठ महीना कहा जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार धार्मिक कार्यों के लिए यह महीना बहुत शुभ माना जाता है। इस महीने में सूर्य अत्यंत ऊर्जावान रहता है, इसलिए इस महीने में बहुत गर्म रहती है। इस महीने में निर्जला एकादशी का व्रत करना बहुत ही सही माना जाता है।
यह भी पढ़ें :सरसों, चना,जौ और मैथी में तेजी, जानें आज के ताजा मंडी भाव
इस माह में कई सारे व्रत-त्योहार भी मनाए जाते है, जो महत्वपूर्ण माने जाते है। आइए व्रत और त्योहारों के बारे में जानते है।
जून महीने के व्रत और त्योहारों की सूची
2 जून, गुरुवार, अपार एकादशी
4 जून ,शनिवार, कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत
6 जून, गुरुवार ,वट सावित्री पूजा,जेठ अमावस्या,शनि जयंती
9 जून, रविवार, महाराणा प्रताप जयंती
10 जून, सोमवार, विनायक चतुर्थी
14 जून, शुक्रवार, धीमावती जयंती
15 जून, शनिवार, मकर संक्रांति
16जून, रविवार, गंगा दशहरा
18 जून, मंगलवार, निर्जला एकादशी
19 जून, बुधवार, प्रदोष व्रत