शुक्रवार 24 मार्च 2023 की शाम की आकाशीय स्थिति देखें तो, आकाश में चंद्रमा और शुक्र एक साथ दिखाई दे रहे हैं। चंद्रमा और साथ मे बड़े ही सुंदर रूप में शुक्र ग्रह स्थित है, ज्योतिष में आज की गोचर कुंडली लेते हैं, तो गोचर कुंडली में आप देख सकते हैं कि, शुक्र और चंद्रमा दोनों एक साथ ही चल रहे हैं।
राहु भी उसके नीचे है, (पर वह आकाश में विज़िबल नही होता है।), पर कुंडली मे उयः साथ दिखाई दे रहा है। फोटो में भी यह एक साथ साफ दिखाई दे रहे हैं। यह बताता है कि भारतीय सनातन ज्ञान कितना वैज्ञानिक है कि हमारा ज्योतिषी कुंडली विश्लेषण और गोचर विश्लेषण के अनुसार ही आकाश में ग्रहों की स्थिति है, भारतीय मेधा, ज्ञान और विवेक को हजारों हजार नमन।
फोटो सहित विश्लेषण आर ए एस पंकज ओझा