जयपुर। Navratri 2024 : नवरात्रि के दौरान ज्यादातर लोग व्रत करने के साथ ही पूजा भी करते हैं। पुरूषों के साथ ही महिलाएं भी Navratri Puja करती हैं। हालांकि, नवरात्रि के दौरान कई महिलाओं या लड़कियों के पीरियड्स (Periods in Navratri) आ जाते हैं जिसके बाद सवाल खड़ा हो जाता है कि इस कंडीशन में पूजा और व्रत करें या नहीं। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है विधान…
व्रत के दौरान पीरियड्स पूरा करें व्रत
अधिकतर महिलाओं को व्रत के बीच में ही पीरियड्स जाएं तो उन्हें अपना व्रत पूरा करना चाहिए और भगवान के प्रति आस्था कम नहीं करनी चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार व्रत में पीडियड्स (Periods in Vrat) के दौरान मन में भगवान के प्रति शुद्धता जरूर रखें क्योंकि मन की शुद्धि के बाद शारीरिक शुद्धता आती है। इस वजह से जो महिला व्रत रख रही है और बीच में पीरियड्स आते हैं तो उन्हें अपना व्रत जरूर पूरा करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Morning News Epaper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
व्रत के दौरान पीरियड्स आ जाए तो ऐसे करें पूजा
व्रत के दौरान अगर कोई महिला दौरान किसी विशेष पूजा को लेकर संकल्प ले लेती है और उसी दौरान पीरियड्स आ जाते हैं तो उन्हें दूर बैठकर किसी अन्य व्यक्ति से धार्मिक कार्य करवाना चाहिए।
व्रत के दौरान पीरियड्स आ जाए तो ऐसे करें मंत्रों का जाप
व्रत के दौरान किसी महिला को पीरियड्स आ जाए तो धार्मिक मान्यता के अनुसार महिला को फिर भी व्रत के सारे नियमों का पालन करना चाहिए। इसके साथ ही भगवान के मंत्रों का जाप भी करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Navratri Dress For Women : महिलाओं के लिए ये हैं बेस्ट नवरात्रि ड्रेस, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
व्रत के दौरान पीरियड्स आने पर ऐसे रहें स्वच्छ
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महिलाओं को व्रत के दौरान पीरियड्स आ जाए तो स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना चाहिए।