Raksha Bandhan Ke Upay : सावन के महीने की पूर्णिमा तिथि को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 19 अगस्त को जा रहा है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मंगल कामना करती है। इस दिन भाई अपनी बहनों को सुरक्षा और देखभाल करने का वचन और गिफ्ट देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन के दिन कुछ ऐसे आसान उपाय हैं जिन्हें करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है।
माता लक्ष्मी मां के नाम का दीपक जलाएं
रक्षाबंधन के त्योहार के दिन घर के मंदिर या पूजा स्थल में सुबह और शाम को माता लक्ष्मी के नाम का घी का दीपक जलाएं। यदि संभव हो सके तो प्रतिदिन ऐसा करें। यह कार्य करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर धन-धान्य से भर जाता है।
भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं
यदि आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो रक्षाबंधन के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करके उन्हें खीर का भोग लगाएं। माना जाता है कि माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और आर्थिक संकट दूर होते हैं।
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर भाई को राशि के अनुसार ऐसी राखी बांधकर खिलाएं ये मिठाई, तरक्की करेगा
चांदी के सिक्के का उपाय
भाई को रक्षाबंधन के दिन बहन के हाथ से गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक चांदी का सिक्का डलवा कर उनकी गांठ लगा लें। फिर इस पोटली को तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर रख दें। माना जाता है कि यह उपाय करने से माता लक्ष्मी की कृपा से घर में धन की कमी नहीं होती।
नारियल चढ़ाने का उपाय
रक्षाबंधन के दिन एक नारियल लें और इसे लाल मिट्टी के एक छोटे से घड़े या बर्तन में रखें और फिर इस घड़े को लाल कपड़े से ढक दें और उसें बहते हुए पानी में प्रवाहित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में धन से जुड़ी हुई सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
सूर्य देव को करें जल अर्पित
रक्षाबंधन के दिन सुबह सूर्य उगने से पहले उठें। इसके बाद स्नान करके उगते हुए सूर्य को जल से अर्ध्य दें। इस वजह में रोली, चावल और फूल भी अवश्य डालें। यह करने से भाग्य मजबूत होकर आर्थिक संकट भी दूर होता है।
कुलदेवी और कुलदेवता की पूजा करें
रक्षाबंधन के त्योहार के दिन अपने अपनी कुलदेवी अथवा कुलदेवता की पूजा जरूर करें। ये करने से इष्ट देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन के सारे संकट दूर होते हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।