Ramadan in Jaipur: पूरी दुनिया में इस समय
रमज़ान का महीना चल रहा है। भारत में पहला रोजा 12 मार्च 2024 को रखा गया जबकि अरब देशों में रमजान का महीना 11 मार्च 2024 से ही शुरु हो चुका है। राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर जयपुर का जिक्र करें तो रमजान के पाकीजा महीने में
जयपुर की गुलाबी फिजा और भी रूहानी हो जाती है। रामगंज बाजार में रमजान की रौनक देखने लायक होती है। हम आपको बताएंगे कि रमजान में पिंकसिटी (Ramadan in Jaipur) में क्या कुछ खास होता है। ताकि जयपुर आने वाले सैलानी रमजान के महीने में कुछ नया तजुर्बा हासिल कर सकें।
जयपुर में रमजान (Ramadan in Jaipur)
जयपुर में रमजान की रौनक देखने लायक होती है। मुस्लिम बाहुल्य जयपुर परकोटे में इफ्तार के समय अलग ही माहौल होता है। बाहर से घूमने आने वाले सैलानी ऐसे दिलफरेब मंजर को अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चूकते हैं। जयपुर की गंगा जमुनी तहजीब का नजारा जुम्मे की नमाज के दिन देखने को मिलता है। जब जौहरी बाजार के व्यापारी शुक्रवार की नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिम बंधुओँ को दरी और जाजम की व्यवस्थान करवाते हैं, साथ ही वुजू के लिए पानी भी मुहैया कराया जाता है।
परकोटे की इफ्तारी नहीं की तो क्या किया
जयपुर का परकोटा बड़ी चौपड़ के आसपास का इलाका अपनी शानदार मेहमाननवाज़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इफ्तार के समय रामगंज बाजार में दस्तरख्वान बिछ जाते हैं। लोग आते जाते सैलानियों और रोजेदारों को इफ्तार की दावत देते हैं। ऐसा मंजर ज़माने ने देखा नहीं, जैसा मंजर जयपुर में मौजूद हैं। लजीज शीरमाल हो या रोस्टेड चिकन जयपुर के जायके रमजान के महीने में मुंह में पानी ले आते हैं।
जयपुर में रमजान के लजीज़ ज़ायके
जयपुर में रमजान के दौरान खाने पीने के एक से बढ़कर एक लजीज ज़ायके मिलते हैं। घाटगेट बाजार में शीर खुर्मा और हलीम काफी मशहूर है। वही सुभाष चौक पर मिलने वाली चाय भी रमजान में काफी पसंद की जाती है। मौलाना हलवाई के गुलाब जामुन सेहरी और इफ्तारी की शान बढ़ाते हैं। वही होटल एमएम खान और अली चिकन पर रोजेदारों का भारी हुजूम देखा जा सकती है। वही सीएम साहब के इलाके यानी सांगानेर की बात करें तो यहां पर मालपुरा रोड़ पर स्थित होटल अल नूर लजीज खाने के मामले में किसी से कम नहीं है। कुल मिलाकर जयपुर में रमजान की लज्जत अलग ही होती है। तो आप रमजान में जयपुर कब आ रहे हैं। आज जयपुर में 17 मार्च 2024 को छठा रोजा रखा गया है।