Sawan Songs : अभी भगवान शिव को बेहद ही प्रिय सावन महीना चल रहा है और भक्तजन भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए हैं। सावन के पूरे महीने में ही शिवजी की भक्ति व पूर्जा अर्चना की जाती है। इस दौरान एक तरफ शिवालयों में भक्तों की भीड़ रहती है। वहीं, दूसरी तरफ कावड़िए भी पवित्र नदियों का जल लेकर आते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। इस दौरान शिव मंदिरों व कावड़ यात्राओं में शिव भक्ति सॉन्गस (Shiv Bhakti Songs) की धूम मची रहती है। शिव भक्त भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए डीजे के गानों पर नाचते गाते हुए चलते रहते हैं जिससें माहौल और भी आनंदमयी हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी शिव भक्ति पर आधारित शानदार डीजे रिमिक्स शॉन्ग सुनने व देखने का आनंद उठाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर ऐसे ही भजनों लिस्ट जिन्हें डाउनलोड कर आप मजेदार भजनों का आनंद उठा सकते हैं।
सावन के इस पवित्र महीने में शिव भक्ति से भरपूर डीजे रिमिक्स सॉन्ग्स (Sawan DJ Rimix Songs) की भरमार है जिन पर भक्ति जमकर झूमते हैं। हालांकि, हम आपको ऐसे डिजे रिमिक्स सॉन्ग्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके पैर थिरकने पर मजबूर कर देंगे। ये भजन आप एमपी3 व एमपी4 दोनों ही फॉर्मेट में देखने व सुनने के साथ ही डाउनलोड (Sawan DJ Songs Download) भी कर सकते हैं। इन शिव भक्ति गानों को आप अपने मोबाइल फोन से लेकर टैबलेट, पैन ड्राइव, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में डाउनलोड करके रख सकते हैं और जब भी मर्जी हो उन्हें चलाकर झूम सकते हैं।
सावन के महीने में शिवजी के भजनों का आनंद उठाने के लिए आपको कुछ यहां करना बल्कि यहां क्लिक करके उन्हें अपने गैजेट में डाउनलोड करना है। इन गानों को आप डाउनलोड नहीं भी करें तो भी अपने डिवाइस में आसानी से चला सकते हैं। शिव भक्ति पर आधारित ये वो सावन सॉन्स हैं जिनमें डीजे रिमिक्स म्यूजिक का यूज किया गया है। ऐसे में जैसे ही आप इन सॉन्स को प्ले करेंगे तो गाने के साथ ही आपके पैर भी थिरकने को मजबूतर हो जाएंगे। तो फिर देर किस बात की उपरोक्त हाईपरलिंक पर क्ल्कि करें और शुरू कर दें भोलेनाथ के एकदम मस्त गाने सुनना।
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…