107 year old Rambai Haryana won 2 gold medals in hyderabad
जयपुर। हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली 107 साल की दादी रामबाई (Rambai Haryana) ने एकबार फिर अपनी रफ्तार की ताकत दिखाई है। उड़नपरी के नाम से प्रसिद्ध दादी रामबाई हैदराबाद के मैदान पर फर्राटे भर रही है। रामबाई ने हैदराबाद में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में बुजुर्ग एथलीट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 गोल्ड मेडल जीते है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि रामबाई (Rambai Haryana) की 65 साल की बेटी संतरा देवी ने भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 3 मेडल अपने नाम किए हैं। अब रामबाई ने अपना पासपोर्ट बनवा लिया है और वो विदेशी धरती पर गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने की तमन्ना रखती है।
हैदराबाद में 8 से 11 फरवरी तक पांचवी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में चरखी दादरी जिले के कादमा गांव की रहने वाली 107 वर्षीय बुजुर्ग एथलीट रामबाई ने 105 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए डिस्कस थ्रो और शॉट-पुट में प्रथम स्थान हासिल की और 2 गोल्ड मेडल हासिल की है।
आपको बता दें कि रामबाई की छोटी बेटी 65 वर्षीय संतरा देवी ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया है। इसके साथ ही शॉटपुट स्पर्धा में कांस्य पदक और 5 किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक जीते हैं। रामबाई अब 11 फरवरी को 100 मीटर फर्राटा दौड़ में हिस्सा लेने जा रही हैं। इसी प्रतिस्पर्धा में रामबाई की नातिन शर्मिला सांगवान भी हिस्सा ले रही हैं।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…