8 March Women Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता हैं। यह दिन महिलाओं को समाज में बराबरी और लोगों को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने के लिए हैं। तमाम परेशानियों से लड़कर एक मुकाम हासिल करने की ख़ुशी अलग ही होती हैं। यदि वह एक महिला हो तो, यह और भी ख़ास हो जाता हैं। यहां हम बात कर रहे हैं भावना जाट (Indian Racewalker Bhawna Jat) की, जो राजस्थान की निवासी हैं।
राजस्थान के काबरा में 1 मार्च 1996 को जन्मी भावना जाट 20 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में भाग लेती हैं। वह अपने नाम पैदल चाल का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी रखती हैं। गरीब किसान परिवार की बेटी भावना जाट ने Tokyo Olympics 2021 का टिकट भी कटाया। हालांकि, वह यहां कोई पदक जीतने में सफल नहीं रही, लेकिन ओलंपिक में उन्होंने राजस्थान का मान बढ़ाया। परिवार की आर्थिक तंगी से जूझते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी उपलब्धि बड़ी थी।
यह भी पढ़े: 8 March Women Day 2024: 7 वीं संतान थीं गुलाबो सपेरा, जन्म के समय दफनाई गईं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भावना के पिता शंकर लाल जाट के पास खेती की दो एकड़ ज़मीन थी। उनकी मां नोसर देवी एक गृहिणी थी। तीन भाई-बहनों में भावना सबसे छोटी थी। उसका छोटी उम्र से ही एथलेटिक्स में लगाव था। एक बार उसके स्कूल अध्यापक उन्हें ज़िला-स्तरीय प्रतियोगिता में ले गए। लेकिन, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही पता चला कि, एथलेटिक्स के सभी इवेंट्स के लिए प्रतिभागियों का चयन हो चुका हैं और सिर्फ पैदल चाल इवेंट बाकी हैं। भावना ने इस अवसर को हाथों-हाथ लपका और इस तरह पैदल चाल उनका करियर बन गया। हालांकि, बुनियादी सुविधाओं की कमी उनके लिए चुनौती बनी रही।
भावना बताती है कि, उन्हें अपने परिवार की आर्थिक तंगी के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस वजह से उन्हें अपने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। इस बीच उनके बड़े भाई ने भी अपनी कॉलेज पढ़ाई छोड़कर नौकरी की और भावना की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा किया। साल 2017 में उन्हें भारतीय रेलवे में नौकरी मिली, जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत हुई। धीरे-धीरे उनका पैदल चाल करियर निकल पड़ा।
2016 – जयपुर में आयोजित जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप की 10 किलोमीटर स्पर्धा में रजत पदक।
2019 – अखिल भारतीय रेलवे प्रतियोगिता में 1:36:17 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।
2020 – रांची में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 1:29:54 के समय के साथ 20 किलोमीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक।
2021 – टोक्यो ओलंपिक टिकट हासिल कर उसमें भाग लिया, जिसकी सराहना उसवक्त के CM गहलोत ने की।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…