Arshdeep Singh News: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अर्शदीप ने कई बड़े खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए हैं। अर्शदीप ने मात्र एक मैच खेलकर भारत के 4 दिग्गजों को एक साथ पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी 20 आई मैच ग्वालियर में हुआ जिसमें भारत ने बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से धूल चटा दी।
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 आई मैच में ग्वालियर में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक पांड्या की 16 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह तथा वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।
3.5 ओवर में तीन विकेट
सबसे खास बात इस मैच की ये रही कि पहले ओवर की 5वीं गेंद पर अर्शदीप ने विकेट निकाल लिया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विरोधी टीम के दो विकेट 14 रन के स्कोर पर ही गिरा दिए। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने मात्र 3 ओवर और 5 गेंदों में 14 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए। बस इतना ही नहीं टी20आई के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह अब आर अश्विन के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: Top 10 Big News of 6 October 2024- देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें
बांग्लादेश के खिलाफ पहले ओवर में लिटन दास को आउट करने के बाद उन्होंने ये कामयाबी अपने नाम दर्ज कर ली। बताते चलें अर्शदीप ने आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टी20आई में पहले ओवर में 3-3 विकेट लिए थे। आपको जानकारी दे दूं टी20आई में भारत की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अर्शदीप पहले नंबर पर आ गए। उन्होंने 11वीं बार ये कमाल किया जबकि युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने ऐसा 10-10 बार किया था। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।