Categories: खेल

कब और कहां होंगे Asia Cup 2023 के मैच? यहां देखें सभी मैचों का शेड्यूल और टीम स्क्वाड

 

  • एशिया कप के लिए किस ग्रुप में कोनसी टीम- 
  • कैसा रहेगा एशिया कप के मैचों का फॉर्मेट-
  • एशिया कप के मैचों का शेड्यूल- 
  • एशिया कप में सभी टीमों का स्क्वाड-
  • कहां और कैसे देखें एशिया कप के मैच-

Asia Cup 2023 Live Streaming Channel, Schedule and Team Squad: एशिया कप के 16वे संस्करण का आगाज 31 अगस्त से होने जा रहा हैं। 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही है। इस बार टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। एशिया कप के मैचों के लिए पाकिस्तान का मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम, श्रीलंका का कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम फाइनल किया गया है। चलिए जानते है एशिया कप के फॉर्मेट, सभी मैचों के शेड्यूल, टीम स्क्वाड और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी- 

 

एशिया कप के लिए किस ग्रुप में कोनसी टीम- 

Group A- भारत, पाकिस्तान और नेपाल। 

Group B- श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान। 

यह भी पढ़े: Asia Cup 2023 Live Streaming Free: कैसे देखें एशिया कप मैचों का फ्री लाइव प्रसारण, पढ़े पूरी जानकारी

 

कैसा रहेगा एशिया कप के मैचों का फॉर्मेट-

टूर्नामेंट की शुरुआत में ग्रुप राउंड के मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में शामिल हर टीम से एक-एक मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमों को चुना जाएगा, जोकि सुपर 4 राउंड में चली जाएंगी। इस राउंड में भी हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना होगा। सुपर-4 राउंड से टॉप दो टीमें निकलकर फाइनल में जगह बनाने में सफल होंगी। इसके बाद ही एशिया कप के इतिहास का 16वां विजेता घोषित होगा। 

 

एशिया कप के मैचों का शेड्यूल- 

दिनांक मैच जगह
30 अगस्त पाकिस्तान बनाम नेपाल मुल्तान
31 अगस्त बांग्लादेश बनाम श्रीलंका कैंडी
2 सितंबर पाकिस्तान बनाम भारत कैंडी
3 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाहौर
4 सितंबर भारत बनाम नेपाल कैंडी
5 सितंबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका लाहौर
  सुपर-4 राउंड  
6 सितंबर A1 बनाम B2 लाहौर
9 सितंबर B1 बनाम B2 कोलंबो
10 सितंबर A1 बनाम A2 कोलंबो
12 सितंबर A2 बनाम B1 कोलंबो
14 सितंबर A1 बनाम B1 कोलंबो
15 सितंबर A2 बनाम B2 कोलंबो
  फाइनल  
17 सितंबर सुपर4- 1 बनाम 2 कोलंबो

 

यह भी पढ़े: यहां पढ़े RPL के सभी मैचों की तारीख, वेन्यू, समय और लाइव स्ट्रीमिंग से जुडी जानकारी

 

एशिया कप में सभी टीमों का स्क्वाड-

भारतीय टीम (पूरा स्क्वाड): रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन।

नेपाल (पूरा स्क्वाड): रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, श्याम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद।

बांग्लादेश (पूरा स्क्वाड): शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।

पाकिस्तान (पूरा स्क्वाड): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

अफगानिस्तान (पूरा स्क्वाड): हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलिखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज़ हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, गुलबदीन नईब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ (रिजर्व)।

श्रीलंका (पूरा स्क्वाड): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चैरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना। 

यह भी पढ़े: क्रिकेट की दुनिया को अब मिलेगा नया किंग, विराट कोली के रिकॉर्ड्स होंगे चकनाचूर

 

कहां और कैसे देखें एशिया कप के मैच-

Asia Cup 2023 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar एप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है। कंपनी ने एशिया कप के संपूर्ण प्रसारण के अधिकार खरीदकर सुरक्षित रखे हुए है। इसके अलावा आप एशिया कप के सभी मैचों की अपडेट्स www.morningnewsindia.com पर पढ़ सकते है। 

Aakash Agarawal

Recent Posts

झोपडी में आग लगने से घरेलू सामान सहित 20 हजार जलकर राख

Alwar News :  रैणी। अलवर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाड़ी स्थित कोठारी का बास…

5 घंटे ago

सीएम भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा, जुबेर खान के परिजनों से की मुलाकात

CM Bhajanlal Sharma Alwar visit :  अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma)…

6 घंटे ago

किरोड़ी लाल मीणा ने खोली गहलोत की पोल, 10 बड़े घोटालों से उठाया पर्दा

जयपुर : राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीना इन दिनों…

6 घंटे ago

Rajasthan Politics : साढ़ू भाई बने डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा, पर्ची वाली सरकार की करेंगे छुट्‌टी!

Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh…

7 घंटे ago

Delhi Politics: दिल्ली CM रेस में ये 5 दिग्गज, ये 13 लोग तय करेंगे दिल्ली का नया मुखिया

Arvind Kejriwal : जयपुर। CM अरविंद केजरीवाल ने जबसे सीएम पद से इस्तीफा देने का…

8 घंटे ago