Sri Lanka Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस वक्त जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसी खतरनाक पेस तिकड़ी मौजूद हैं। इस तरह के मजबूत पेस अटैक को निखारने में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके भरत अरुण (Bharat Arun) की भूमिका भी काफी अहम रही हैं। जब ये तीनों गेंदबाज टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए कश्मकश कर रहे थे, उस समय अरुण ही थे जो टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में सक्रिय थे।
श्रीलंका क्रिकेट का बड़ा फैसला
भरत अरुण के अनुभव को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने उन्हें खास जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। उनके साथ साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स और फिजियोथैरेपिस्ट एलेक्स काउंटोरी को भी रखा हैं। तीनों को लोकल कोच, ट्रेनर्स और फिजियोथैरेपिस्ट को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़े: T20 में रोहित के शतकीय पंच से बन गया नया कीर्तिमान, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
तीन दिग्गजों को दी जिम्मेदारी
तीनों की जिम्मेमदारी रहेगी कि वह लोकल कोच, ट्रेनर्स और फिजियोथैरेपिस्ट को तैयार करने और उनकी स्किल्स में सुधार करेंगे, ताकि वे आज के समय की जरुरत के साथ काम कर सकें। तीनों चुने हुए एरिया में ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार कर ट्रेनिंग देंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी बयान से दी हैं।
यह भी पढ़े: बिश्नोई का कमाल और रोहित का तूफान नहीं झेल पाया अफगानिस्तान, 3-0 से रौंदा,
भरत अरुण हैं बेहद अनुभवी
बता दे Bharat Arun दो बार टीम इंडिया के साथ काम कर चुके है। सबसे पहले वह साल 2014 में और दूसरी बार 2017 में टीम इंडिया के साथ थे। इससे पहले वह बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड रहे और भारत की अंडर-19 टीम के साथ भी बतौर कोच काम कर चुके थे।