Venu Sports: खेलों के महासमर में अब एक नए डिजिटल प्लेयर की एंट्री हो गई है। यह डिज्नी, फॉक्स और वार्नर ब्रदर्स के लिए संयुक्त तरह से मैदान में होगा। दरअसल, तीनों दिग्गज मिलकर स्पोर्ट-स्ट्रीमिंग की दुनिया में भी धमाल मचाने वाले है। तीनों ने मिलकर एक नया स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग चैनल (Sports Streaming Channel) पेश किया है, जिसका नाम ‘वेणु स्पोर्ट्स’ है। अब खेलों की दुनिया में नया रोमांच और उत्साह देखने को मिलने वाला है।
बीते कई दिनों से डिज्नी, फॉक्स और वार्नर ब्रदर्स संयुक्त स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग चैनल के नए नाम को लेकर बहस चल रही थी। आखिरकार अब चैनल को नया नाम मिल गया है। आज 17 मई 2024, शुक्रवार को कंपनी के नाम और लोगो की घोषणा की गई। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ पीट डिस्टैड द्वारा दी गई।
कंपनी के नाम और लोगो का खुलासा करते हुए पीट डिस्टैड ने कहा कि, वे ऑफिशियल तौर पर आज डिज्नी, फॉक्स और वार्नर ब्रदर्स संयुक्त स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग चैनल को पेश कर रहे है। इसे लेकर वे सभी उत्साहित है। हम ‘वेणु स्पोर्ट्स’ के द्वारा बेहतर से बेहतर सर्विस देने का प्रयास करेंगे।
खेल जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
पीट डिस्टैड ने कहा कि, हम एक ऐसा ब्रांड तैयार करने जा रहे हैं जो बिल्कुल नए स्ट्रीमिंग होम अनुभव को दर्शकों तक पहुंचाने का काम करेगा। इसके साथ ही हम एक-स्टॉप एक्सेस चाहने वाले खेल प्रशंसकों को लाइव गेम का एक अलग अनुभव प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 के बाद Sanju Samson होंगे T20 के कप्तान! लग गई मुहर